13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएसके के लिए 200वां मैच में खेलने पर MS Dhoni ने कही दिल छू लेने वाली बात, जानिए क्या कहा

खेल के इतिहास में सबसे महान कप्तानों में से एक भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के चल रहे सीजन में एक बड़े मुकाम पर पहुंच गए. यह धोनी का बतौर कप्तान 200वां मुकाबला है.

MS Dhoni on his 200th IPL Match for CSK: खेल के इतिहास में सबसे महान कप्तानों में से एक, भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के चल रहे सीजन में एक बड़े मुकाम पर पहुंच गए. धोनी ने चेन्नई के लिए राजस्थान के खिलाफ मौजूदा सीजन के 17वें मुकाबले में 200वां मैच बतौर कप्तान खेला. धोनी ने अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले धोनी को सीएसके ने 2008 में आईपीएल के उद्घाटन संस्करण से पहले खरीदा था.

टॉस के बाद धोनी ने कही खास बात

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मौजूदा सीजन में 17वां मुकाबला खेल रहे महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. वहीं टॉस के बाद धोनी ने कहा कि चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम की पिच थोड़ी धीमी है. यहां ओस भी रहेगी. 200वीं बार टीम को लीग करना काफी अच्छा फील हो रहा है. दर्शक काफी शानदार हैं. इस नए स्टेडियम में स्विट्जरलैंड में खेलने जैसा है. हमने क्रिकेट को बदलते देखा है. मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है कि मैं इतने लंब समय तक इस फॉर्मेट में सर्वाइव कर सका’.

धोनी की कप्तानी में CSK ने चार बार जीता खिताब

धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में सीएसके पहली बार 2010 में चैंपियन बनी थी. इसके बाद 2011, 2018 और 2021 में सीएसके ने धोनी की कप्तानी में आईपीएल ट्रॉफी जीती. वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि यह सीजन धोनी का आखिरी आईपीएल में हो सकता है. हालांकि, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. धोनी इस सीजन भी आईपीएल में खेल रहे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है.

Also Read: IPL 2023: RR के खिलाफ मैदान पर उतरते ही MS Dhoni रचेंगे इतिहास, बतौर CSK कप्तान हासिल करेंगे ये बड़ी उपलब्धि
आज के मुकाबले में चेन्नई और राजस्थान की प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स – यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

चेन्नई सुपर किंग्स – डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सिसंडा मगाला, महेश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें