25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: एमएस धोनी ने मथीश पथिराना को टेस्ट क्रिकेट से दूर रहने की दी सलाह, जानें क्यों

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने स्टार गेंदबाज मथीश पथराना को टेस्ट क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दी है. सीएसके ने अपने होम ग्रांउड पर शनिवार को मुंबई को हराया. धोनी ने मैच के बाद कहा कि पथिराना का जो एक्शन है, उससे उनके चोटिल होने की संभावना काफी ज्यादा है.

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने युवा तेज गेंदबाज मथीश पथिराना को श्रीलंका क्रिकेट के लिए शानदार कौशल करार देते हुए शनिवार को कहा कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट से दूर रहना चाहिए. दिग्गज लसिथ मलिंगा की तरह एक्शन वाले 20 साल के इस गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच चुने गये. सीएसके शनिवार को मुंबई को हराकर अंक तालिका में दुसरे नंबर पर पहुंच गयी.

एमएस धोनी ने कही यह बात

एमएस धोनी ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा कि ‘स्लिंग’ एक्शन वाले गेंदबाजों को चोटिल होने का खतरा अधिक रहता है. उन्होंने पाथिराना और श्रीलंकाई क्रिकेट प्रशासकों को उन्हें खेल के सभी प्रारूपों में खेलने के खिलाफ आगाह किया. धोनी ने कहा, ‘जिन गेंदबाजों का एक्शन जटिल होता है बल्लेबाजों के लिए उसकी गेंदों को पढ़ना मुश्किल होता है. पथिराना की बात करें तो उसकी निरंतरता और तेजी उसे खास बनाती है.’

Also Read: IPL 2023: रवि शास्त्री की बड़ी भविष्‍यवाणी, धोनी की CSK नहीं बल्कि इस टीम को बताया आईपीएल 2023 का चैंपियन
पथिराना को धोनी की खास सलाह

धोनी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उसे टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए, उसके बारे में सोचना भी नहीं चाहिए. वह केवल आईसीसी टूर्नामेंट ही खेल सकता है. वह युवा है और वह श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए काफी अहम साबित होगा. पिछली बार वह यहां आया था तब काफी दुबला था लेकिन अब थोड़ा मजबूत हो गया है.’ धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने हालांकि खुलासा किया कि वह पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, लेकिन टीम की बैठक में उनके मत से मेल खाने वालों की संख्या कम थी.

पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे धोनी

उन्होंने कहा, ‘मैं टॉस के फैसले को लेकर पशोपेश में था, मैं पहले बल्लेबाजी करना चाहता था लेकिन टीम ने बारिश की संभावना को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया. अगर किसी तरह का भ्रम होता है तो हम बैठकर इसके बारे में बात करते हैं. मुझे लगा कि विकेट धीमा हो जायेगा और इसके पीछे यही कारण था, और अगर बारिश भी आती है तो मैच का अधिकांश हिस्सा हो चुका होता. धोनी ने कहा कि टीम के लिए यह जीत अहम है क्योंकि इससे उन्हें कुछ राहत मिलेगी.

रोहित ने कहा हर विभाग में खराब रहा प्रदर्शन

मैच में पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर मुंबई इंडियंस ने आठ विकेट पर 139 रन बनाये. चेन्नई सुपरकिंग्स ने 17.4 ओवर में 140 बना कर मैच अपने नाम कर लिया. मुंबई के कप्तान रोहित से जब टीम की हार का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने हर विभाग में गलती की. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, स्कोर बोर्ड पर इतने रन नहीं बना सके जिससे गेंदबाज को मैच निकालने का मौका मिलता. हमारे लिए यह बल्लेबाजी में खराब दिन था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें