10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MI vs DC, IPL 2022 : मुंबई की जीत से विराट कोहली की टीम को फायदा, दिल्ली कैपिटल्स बाहर, आरसीबी प्लेऑफ में

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 69 वें और अपने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया और जीत के साथ अपने अभियान को समाप्त किया. इधर मुंबई से हारकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल से बाहर हो चुकी है.

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 69 वें और अपने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया और जीत के साथ अपने अभियान को समाप्त किया. इधर मुंबई से हारकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल से बाहर हो चुकी है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स की टीम प्लेऑफ में पहुंच गयी. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली को हर हाल में मुंबई को हराना था, लेकिन ऋषभ पंत की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया.

मुंबई की जीत में चमके रमनदीप, बल्ले और गेंद से दिखाया दम

मुंबई ने पहले दिल्ली को 20 ओवर में 7 विकेट चटकाकर 159 रन पर रोक दिया. फिर 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. मुंबई की जीत में गेंदबाजी में बुमराह ने तीन और रमनदीप ने दो विकेट चटकाये. जबकि बल्लेबाजी में ईशान किशन ने 48, ब्रेविस ने 37, तिलक वर्मा 21, टिम डेविड 34 और रमनदीप ने नाबाद 13 रनों की पारी खेली. रमनदीप ने मुंबई के लिए विजयी चौका लगाया.

Also Read: IPL 2022: खुलकर मुंबई इंडियंस के समर्थन में उतरी आरसीबी, सोशल मीडिया पर प्रोफाइल फोटो बदला

दिल्ली-मुंबई मुकाबले में आरसीबी ने किया रोहित सेना का सपोर्ट

दिल्ली और मुंबई के बीच मुकाबले में विराट कोहली की टीम आरसीबी ने रोहित सेना का सपोर्ट किया. क्योंकि आरसीबी की टीम तभी प्लेऑफ में पहुंच सकती थी, जब मुंबई, दिल्ली को हरा देता और हुआ भी ऐसा ही. इसलिए मुंबई की जीत पर एक साथ दो फ्रेंचाइजी ने जश्न मनाया. आरसीबी को अब 25 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ एलिमिनेटर राउंड में खेलना है.

बुमराह की रफ्तार के आगे पंत सेना ने टेके घुटने

जसप्रीत बुमराह के तीन विकेट की मदद से मुंबई इंडियंस ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट पर 159 रन पर रोक दिया. पहले गेंदबाजी के कप्तान रोहित शर्मा के फैसले को सही साबित करते हुए मुंबई के गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया. बुमराह ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाये. दिल्ली का स्कोर 8.4 ओवर में चार विकेट पर 50 रन था लेकिन रोवमैन पॉवेल ने 34 गेंद में 43 और कप्तान ऋषभ पंत ने 33 गेंद में 39 रन बनाकर पारी को संभाला. दोनों ने 44 गेंद में 75 रन की साझेदारी करके टीम को संकट से निकाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें