15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LSG VS RR, IPL 2022: लखनऊ और राजस्थान के मैच में किसकी होगी जीत, देखें संभावित प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स के पास स्टार बल्लेबाजों और गेंदबाजों की कोई कमी नहीं है. बल्लेबाजी में जोस बटलर, संजू सैमसन, हेटमायर, यशस्वी जायसवाल बेहतरीन फॉर्म में हैं. बटलर मौजूदा सीजन में एक शतक भी लगा चुके हैं और 200 से अधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 20वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. पहला आईपीएल मैच खेल रही लखनऊ की ने अबतक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. 4 मैच में हार्दिक पांड्या की टीम ने तीन में जीत दर्ज की है और केवल एक में हार का सामना करना पड़ा. जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 3 मैच खेलकर दो में जीत की है और एक में हार का सामना करना पड़ा.

राजस्थान रॉयल्स की ताकत और कमजोरी

राजस्थान रॉयल्स के पास स्टार बल्लेबाजों और गेंदबाजों की कोई कमी नहीं है. बल्लेबाजी में जोस बटलर, संजू सैमसन, हेटमायर, यशस्वी जायसवाल बेहतरीन फॉर्म में हैं. बटलर मौजूदा सीजन में एक शतक भी लगा चुके हैं और 200 से अधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है. वहीं गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल टीम की ताकत हैं. युजी चहल ने 3 मैचों में अबतक 7 विकेट चटकाये हैं. जबकि तेज गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और नवदीप सैनी भी शानदार फॉर्म में हैं. बोल्ट ने 3 मैचों में अबतक 5 विकेट चटकाये हैं. कमजोरी की बात करें, तो गेंदबाजों को रन पर अंकुश लगाना जरूरी होगा. आरसीबी के खिलाफ 169 रन बनाने के बावजूद राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था.

Also Read: IPL 2022: मुंबई इंडियंस हार से बेहाल, टीम डायरेक्टर जहीर खान ने कह दी बड़ी बात

लखनऊ सुपर जायंट्स की ताकत और कमजोरी

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अबतक चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे तीन में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ की ताकत उसकी बल्लेबाजी है. टीम के पास एक से बढ़कर एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं. कप्तान केएल राहुल, डी कॉक, दीपक हुड्डा बेहतरीन फॉर्म में हैं. जबकि युवा खिलाड़ी आशुष बदोनी ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. क्रुणाल पांड्या के रूप में बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम में मौजूद है. तो गेंदबाजी में गौतम, आवेश खान, रवि बिश्नोई किसी भी मजबूत बल्लेबाजी क्रम को तोड़ने में माहिर हैं. कमजोरी की बात करें तो ओपनिंग जोड़ी को अच्छी शुरुआत देने की दरकार है.

लखनऊ सुपर जायंट्स का संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (c), क्विंटन डी कॉक (wk), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई और अवेश खान.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल/देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, जिमी नीशम, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें