22.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GT vs CSK Final: MS Dhoni की सीएसके के सामने नहीं चलता है शुभमन गिल का बल्ला, यहां देखें रिकॉर्ड

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. वहीं इस मैच से पहले यहां जानिए गुजरात का इन फॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल का रिकॉर्ड सीएसके के खिलाफ कैसा रहा है.

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की चिंताए शुभमन गिल ने बढ़ा दी है. पिछले 4 आईपीएल पारियों में गिल 3 शतक लगा चुके हैं. उनके शानदार फॉर्म ने ही सीएसके के खेमे में हलचल बढ़ा दी है. हालांकि आज हम शुभमन गिल के चेन्नई के खिलाफ बैटिंग रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे जो आपकी चिंताओं को थोड़ा कम करेगी.

चेन्नई के खिलाफ नहीं चलता है शुभमन का बल्ला

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात के इन फॉर्म स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला काफी खामोश नजर आता है. आईपीएल इतिहास शुभमन ने चेन्नई के खिलाफ अबतक कुल 12 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 301 रन निकले हैं. वहीं चेन्नई के खिलाफ शुभमन तेजी से भी रन नहीं बना पाते हैं. चेन्नई के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 124.47 का और औसत 31.67 का रहा है. ऐसे गिल के चेन्नई के खिलाफ ये आंकड़े सीएसके के फैंस और पूरी टीम को थोड़ी राहत पहुंचाएगी. पर शुभमन जिस तरह की कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. उनका बल्ला फाइनल में खामोश रखना सीएसके के गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी.

मुंबई के खिलाफ शुभमन ने किया बल्ले से धमाका

मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर-2 मुकाबले में गुजरात के लिए इस मुकाबले में स्टार युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बल्ल से धमाका कर दिया. गिल ने मैच में 60 गेंदों 7 चौके और 10 गगनचुंबी छक्कों के मदद से 129 रनों की पारी खेली. गिल ने अपनी पारी में कई बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया. शुभमन आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे उच्चतम स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. इस लिस्ट में टॉप पर केएल राहुल का नाम है. उन्होंने साल 2020 में आरसीबी के खिलाफ 132 रनों की पारी खेली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें