21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RR vs CSK: जब सवाई मानसिंह स्टेडियम में MS Dhoni को आया था गुस्सा, अंपायर्स पर खूब बरसे थे ‘कैप्टन कूल’

आईपीएल 2023 का 37वां मुकाबला गुरुवार (27 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह वही स्टेडियम है जहां आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी का गुस्से का अंदाज फैंस ने देखा था.

RR vs CSK, MS Dhoni: आईपीएल 2023 का 37वां मुकाबला गुरुवार (27 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. यह वही स्टेडियम है जहां आईपीएल 2019 के दौरान फैंस के चहेते और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का गुस्से का अंदाज लोगों ने देखा था. वह मैच भी राजस्थान के खिलाफ था उस मुकाबले में अंपायार्स के एक फैसले पर कैप्टन कूल इतने गुस्से में आ गए थे कि डगआउट से बीच मैदान में अंपायर्स से बहस करने चले आए थे.

क्या था पूरा मामला

महेंद्र सिंह धोनी के गुस्से का यह मामला आईपीएल 2019 का है. राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा था. चेन्नई को इस मुकाबले में जीत के लिए तीन गेंदों पर 8 रनों की जरुरत थी. तभी उस वक्त राजस्थान के लिए खेल रहे बेन स्टोक्स ने गेंद फुलटॉस डाली. स्टोक्स की इस गेंद को अंपायर ने नो बॉल दे दिया. लेकिन स्क्वेयर लेग पर खड़े अंपायर ने उसे सही करार दिया. इसके बाद डगआउट में बैठे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का गुस्सा फूंट पड़ा. वह अंपायर्स के इस फैसले का विरोध करते हुए डगआउट से मैदान के बीच पहुंच गए और अंपायर्स से बहस करने लगे.

क्रिकेट जगत में कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी का यह अंदाज फैंस पहली बार देख रहे थे. किसी को भी यह भरोसा नहीं हो रहा था कि धोनी बीच मैदान में अंपायर से नाराजगी जताने आ गए हैं. हालांकि इस मामले के बाद धोनी के मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया. वहीं कई पूर्व क्रिकेटर धोनी के इस व्यवहार से नाराज भी नजर आए थे.

Also Read: RR vs CSK Playing 11: चेन्नई का विजयरथ रोकने उतरेगी राजस्थान, यहां जानिए प्लेइंग 11
फिर सवाई मान सिंह में राजस्थान के खिलाफ मैच खेलने पहुंचे धोनी

इस घटना के बाद आज पहली बार है जब महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुकाबला करने उतरेगी. दोनों टीमों के बीच आज रोमांचक मैच होने की उम्मीद है. बता दें कि एक ओर महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स इस वक्त कमाल के फॉर्म में चल रही है. टीम ने पिछले मुकाबले में केकेआर को धोया था. वहीं राजस्थान को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में सीएसके अपने जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं राजस्थान जीत की पटरी पर फिर से लौटना चाहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें