MS Dhoni And K Srikanth Video: महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार (4 अप्रैल) को अपने दूसरे आईपीएल 2023 मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 12 रन से जीत दर्ज कर चेपॉक में अपने फैंस को शानदार तोहफा दिया. इस मैच में कप्तान एमएस धोनी ने 3 गेंदों में 2 छक्के लगाये और इतने ही रन से टीम को जीत मिली. वहीं धोनी के इन दो छक्कों की धूम पूरे दुनिया में है. कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर धोनी की तारीफ कर चुके हैं. वहीं भारत के पूर्व दिग्गज ओपनर के श्रीकांत तो धोनी से इतने खुश थे की वह उनसे मिलने और उन्हें आशीर्वाद देने सीएसके के ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारत के पूर्व क्रिकेटर के श्रीकांत औऱ मुरली विजय चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप में सभी से मिलते हुए नजर आते हैं. वहीं श्रीकांत ने महेंद्र सिंह धोनी के छक्कों की जमकर तारीफ की है. उन्होंने खुशी से धोनी के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद भी दिया. सीएसके का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले सीएसके की टीम जमकर तैयारियां कर रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सीएसके इस मुकाबले को अपने नाम कर पाएगी या नहीं.
A pleasant surprise indeed, dear viewers ✨#TouchdownMumbai 💛🦁 @KrisSrikkanth @mvj888 pic.twitter.com/THGPzBg5Do
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 5, 2023
लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी के 2 गेंदों पर 2 छक्के पर प्रतिक्रिया देते हुए भार तके पूर्व क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीटर पर खास पोस्ट किया. चोपड़ा ने कहा कि धोनी की कैमियो और CSK की 12 रन से जीत स्वर्ग में लिखी गई एक ‘प्रेम कहानी’ है. आकाश ने धोनी की तारीफ करते हुए ट्वीट किया. आकाश ने लिखा कि ‘1426 दिन बाद चेपॉक पर खेलने उतरे. 20वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे. तीन गेंदों में दो छक्के मारे. वह भी IPL के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक के खिलाफ. सीएसके ठीक 12 रनों से मैच जीती. आप ये स्क्रिप्ट नहीं लिखते… MSD और CSK स्वर्ग में लिखी गई एक प्रेम कहानी है.’