12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: शिवम दुबे की 95 रन की पारी ने जीता वीरेंद्र सहवाग का दिल, वीरु को याद आ गयी सचिन की कहानी

मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की है. जीत के हीरो शिवम दुबे रहे. दुबे ने 95 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी पर पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उनकी जमकर तारीफ की है.

मंगलवार को हुए आईपीएल 2022 सीजन के लीग के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पहली जीत मिली है. इस जीते के हीरो शिवम दुबे रहे. ऑलराउंडर ने नवी मुंबई में डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 23 रनों से हराने में मदद करने के लिए 46 गेंदों पर 95 रनों की नाबाद पारी खेली. यह बल्लेबाज आखिरी गेंद पर शतक जड़ सकता था, लेकिन छक्का लगाने से चूक गया.

शिवम दुबे के 95 रन शतक के बराबर

अपने शतक तक पहुंचने में नाकाम रहने के बाद, 28 वर्षीय शिवम दुबे थोड़े निराश दिखे. क्रिकबज पर बोलते हुए, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दुबे की प्रशंसा की और कहा कि उनकी पारी एक शतक के समान थी क्योंकि इसने उनकी टीम के लिए खेल जीता है. सहवाग ने कहा कि अगर उसने शतक बनाया और टीम हार गई, तो? ऐसा कई बार होता है, खिलाड़ी शतक बनाते हैं लेकिन टीम हार जाती है.

Also Read: IPL 2022: हार्दिक पांड्या ने बनायी यूनिक ‘सेंचुरी’, आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने
वीरेंद्र सहवाग ने याद की सचिन की पारी

पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह, जो क्रिकबज पैनल का भी हिस्सा थे, ने सहवाग को एक उदाहरण याद दिलाया जब तेंदुलकर ने शतक बनाया लेकिन भारत के लिए खेल जीतने में असफल रहे. सहवाग ने 2011 क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल का वह मैच याद किया. जिसमें भारत, पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहा था. सचिन तेंदुलकर ने इसमें 85 रन पर अपना विकेट खो दिया था, लेकिन भारत ने 29 रनों से जीत गया था.

सचिन ने कही थी यह बात

सहवाग ने आगे बताया कि मैं भी उस मैच और कई अन्य मैचों का हिस्सा था. वास्तव में, पाजी (सचिन तेंदुलकर) ने खुद हमें बताया था. यह पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल था और वह 85 रन बनाकर आउट होकर जब वह ड्रेसिंग रूम में आए तो वह थोड़ा हंस रहे थे. मैंने पूछा कि वह क्यों हंस रहे हैं, वह आउट हो गये हैं. उन्होंने कहा कि अच्छा है कि मैंने शतक नहीं बनाया. कौन जानता है कि हम खेल हार सकते हैं.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी हुआ रिटायर्ड आउट, जानें क्यों वापस लौटे रविचंद्रन अश्विन
सीएसके ने जीता पहला मुकाबला

सहवाग ने आगे कहा कि वह भी इंसान हैं. वह समझते हैं कि जीत मायने रखती है शतक नहीं. और यह एक ऐसे खिलाड़ी से आ रहा है जिसने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हैं. इसलिए, मैं कहूंगा कि उसका (दुबे का) 95 रन शतक के बराबर है. दुबे के अलावा, रॉबिन उथप्पा ने भी अर्धशतक जमाया और सीएसके ने 20 ओवर में चार विकेट पर 216 रन बनाकर जीत के लिए आरसीबी के सामने 217 रन का लक्ष्य रखा. रोबिन उथप्पा ने केवल 50 गेंदों पर 88 रन जोड़े. 217 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी 20 ओवर में नौ विकेट पर 193 रन ही बना सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें