19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: ऋषभ पंत ने नेट पर की छक्कों की बरसात, देखते रह गये यश धुल, फ्रेंचाइजी ने कहा- ये है नयी दिल्ली

ऋषभ पंत जब नेट पर अभ्यास कर रहे थे, उस समय दिल्ली कैपिटल्स के अन्य खिलाड़ी वहां मौजूद थे. अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने वाले यश धुल भी पंत की बल्लेबाजी को करीब से देखा. जब पंत छक्के बरसा रहे थे, तब धुल उन्हें देखकर दंग रह गये.

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) शुरू होने में अब केवल 5 दिन शेष रह गये हैं. सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पंत नेट पर छक्कों की बरसात करते नजर आ रहे हैं.

पंत की बल्लेबाजी देख दंग रह गये यश धुल

ऋषभ पंत जब नेट पर अभ्यास कर रहे थे, उस समय दिल्ली कैपिटल्स के अन्य खिलाड़ी वहां मौजूद थे. अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने वाले यश धुल भी पंत की बल्लेबाजी को करीब से देखा. जब पंत छक्के बरसा रहे थे, तब धुल उन्हें देखकर दंग रह गये. धुल की आंखें फटी की फटी रह गयी.

Also Read: Ind vs SL : ऋषभ पंत ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा, टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले भारतीय

पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी वाले वीडियो को दिल्ली कैपिटल्स ने किया शेयर

ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी वाले वीडियो को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया. वीडियो शेयर करने के साथ ही दिल्ली ने कैप्शन में लिखा, दिल्ली को करार आया. फ्रेंचाइजी ने आगे हैशटैग के साथ लिखा, ये है नयी दिल्ली.

Also Read: IPL Auction 2022: ऋषभ पंत की अगुवाई में इन खिलाड़ियों से सजी है दिल्ली कैपिटल्स, प्लेयर्स लिस्ट और सैलरी

खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं ऋषभ पंत

टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत इस समय प्रचंड़ फॉर्म में हैं. उनके बल्ले से जमकर रन बरस रहे हैं. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने केवल 28 गेंदों में अर्धशतक जड़कर पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. कपिल देव ने 29 गेंदों में टेस्ट में अर्धशतक जमाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें