हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल (IPL 2022) में डेब्यू करते ही धमाल मचा दिया. सभी टीमों को पछाड़कर गुजरात ने प्वाइंट टेबल में टॉप पर कब्जा कर लिया है.
गुजरात का अबतक ऐसा रहा प्रदर्शन
गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर जीत की नींव रख दी थी. उसके बाद मैच दर मैच गुजरात में जीत की भूख बढ़ती गयी. अबतक गुजरात ने 6 मैच खेलकर 5 में शानदार जीत दर्ज की और केवल एक मैच में हार का सामना करना पड़ा. गुजरात के 5 मैचों में जीत के बाद 10 अंक हो गये हैं और टीम टॉप पर पहुंच गयी है. अन्य टीमों की तूलना में गुजरात का नेट रनरेट भी बेहतर है. हालांकि गुजरात के टीम पीछे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम है. दूसरे स्थान पर काबिज आरसीबी को 7 मैचों में 5 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा.

तीन टीमों के एक बराबर 8 अंक
प्वाइंट टेबल में तीन टीमों के एक बराबर 8 अंक हैं. जिसमें राजस्थान रॉयल, लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल हैं. तीसरे स्थान पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स को 6 मैचों में 4 में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा. जबकि चौथे नंबर पर मौजूद लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 मैचों में 4 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा.
केकेआर और पंजाब के एक बराबर अंक
प्वाइंट टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के एक बराबर 6 अंक हैं. 7वें नंबर पर मौजूद पंजाब किंग्स को 6 मैचों में 3 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने 5 मैच खेलकर केवल दो में जीत दर्ज की और उसे 3 में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
मुंबई और चेन्नई फिसड्डी टीम
आईपीएल 2022 में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. प्वाइंट टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर मौजूद मुंबई इंडियंस ने अपने सारे मुकाबले हारे और पहली जीत की तलाश अब भी जारी है. जबकि चेन्नई की टीम ने अपना खाता खोल लिया है.

