18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: पैट कमिंस की तूफानी पारी पर आया मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का बयान, कह दी यह बात

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस की 15 गेंद पर 56 रनों की पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा दिया है. पैट कमिंस की पारी पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का बयान आया है. रोहित शर्मा ने कहा कि ऐसी पारी की उम्मीद नहीं थी.

पैट कमिंस की महज 15 गेंदों में 56 रनों की पारी उनके प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के लिए एक आश्चर्य की बात थी. मुंबई इंडियंस ने बुधवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना किया. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद के प्रेजेंटेशन समारोह में कहा कि उससे कभी उम्मीद नहीं की थी कि वह आयेगा और इस तरह खेलेगा. जिस तरह से उसने खेला उसके लिए उसे बहुत श्रेय दिया जाता है.

मुंबई की धीमी हुई शुरुआत

मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी धीमी रही और उसने पावरप्ले के पहले छह ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर केवल 35 रन बनाए. पांच बार की चैंपियन 16 ओवरों में 98/3 के स्कोर पर थे और अंतिम चार ओवरों में 63 रन बनाकर कीरोन पोलार्ड की 5 गेंदों में 22 रन की पारी की बदौलत 20 ओवरों में अपना कुल 161 रन बनाया. रोहित शर्मा ने कहा कि बल्ले से हमने अच्छी शुरुआत नहीं की. आखिरी चार ओवरों में 160 से अधिक रन बनाना एक शानदार प्रयास था.

Also Read: MI vs KKR, IPL 2022: पैट कमिंस ने बनाया आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक, एक ओवर में बना डाले 35 रन
एक ओवर में बना डाले 35 रन

15 ओवर के अंत तक, कोलकाता नाइट राइडर्स को मैच में काफी संतुलन के साथ पांच ओवरों में 35 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन पैट कमिंस ने एक ओवर में डेनियल सैम्स को 35 रन मारकर अपनी टीम को चार ओवर शेष रहते फिनिश लाइन के पार पहुंचा दिया. एक छोर से सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने भी उनका भरपूर साथ दिया. अय्यर अंत तक टिके रहे और उन्होंने भी 50 रनों की पारी खेली.

हमने सोचा नहीं था, वह ऐसे खेलेगा : रोहित

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि हमारे पास 15वें ओवर तक खेल था, लेकिन कमिंस जिस तरह से खेले. हमने सोचा कि हम उन्हें ले सकते हैं. लेकिन आखिरी कुछ ओवरों में जिस तरह से यह निकला, उसे पचा पाना मुश्किल होगा. हमें अब भी काफी मेहनत करने की जरूरत है. मुंबई इंडियंस की केकेआर के खिलाफ पांच विकेट से हार इस सीजन में इतने ही मैचों में उनकी तीसरी थी.

Also Read: आईपीएल 2022: सचिन तेंदुलकर या गावस्कर नहीं हैं विराट कोहली के पसंदीदा खिलाड़ी, इस स्टार से हैं प्रभावित
एक भी मैच नहीं जीत पाया है मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम की नजर सीजन की अपनी पहली जीत पर होगी जब वे शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेंगे. इस जीत ने जहां कोलकाता नाइट राइडर्स को अंक तालिका में टॉप पर पहुंचा दिया, वहीं मुंबई इंडियंस इस टेबल में नौवें नंबर पर खिसक गयी है. मुंबई अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से हारा था. उसके बाद वह लगातार तीन मैच हार गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें