21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: हार्दिक पांड्या ने बताया गुजरात टाइटंस की सफलता का राज, कह दी बड़ी बात

पीठ में चोट के कारण हार्दिक यूएई में टी20 विश्व कप के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं. उनकी अगुवाई में हालांकि गुजरात की टीम ने नौ मैचों में आठ में जीत दर्ज की. टीम ने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह विकेट से हराकर प्ले ऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में अपने पहले सत्र में शानदार प्रदर्शन कर रही गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि उनकी टीम में कोई बड़ा -छोटा नहीं है और सभी खिलाड़ी बराबर है.

आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात टाइटंस

पीठ में चोट के कारण हार्दिक यूएई में टी20 विश्व कप के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं. उनकी अगुवाई में हालांकि गुजरात की टीम ने नौ मैचों में आठ में जीत दर्ज की. टीम ने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह विकेट से हराकर प्ले ऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.

Also Read: IPL 2022: जॉनी बेयरस्टो का रॉकेट थ्रो, बाउंड्री से गेंद फेंककर किया दीपक हुड्डा को रन आउट, देखें VIDEO

हार्दिक पांड्या ने कहा, उनकी टीम में कोई सीनियर जूनियर नहीं

हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, एक व्यक्ति के रूप में मैं सिर्फ अपना विकास नहीं करना चाहता हूं. मुझे अपनी टीम के साथियों या अपने आसपास के लोगों के साथ आगे बढ़ना पसंद है. यही हमारी सफलता का कारण भी है. जाहिर है, मैं कप्तान हो सकता हूं, लेकिन हमारी टीम में कोई सीनियर जूनियर नहीं है.उन्होंने कहा, इस मामले में हर कोई एक ही रास्ते पर है, सब का एक ही लक्ष्य है. टीम में सभी खिलाड़ियों को लगता है कि वह कप्तान की तरह ही अहम है.

Also Read: IPL 2022, Purple and Orange Cap: पर्पल कैप के लिए ‘कुलचा’ के बीच जंग, ऑरेंज कैप में बटलर को राहुल से खतरा

कप्तानी का लुत्फ उठा रहे हैं हार्दिक पांड्या

इस 28 साल के खिलाड़ी ने कहा, हां जाहिर है, मैं नयी भूमिका का लुत्फ उठा रहा हूं. मेरे आस पास शानदार लोगों का समूह है. जिस तरह से परिणाम हमारे पक्ष में रहे है , मैं उससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें