19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: गुजरात, राजस्थान, लखनऊ और आरसीबी प्लेऑफ में, यहां देखें प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल

आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो गयी है. गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में पहुंच गयी है. प्लेऑफ में चार मुकाबले खेले जायेंगे. दो क्वालीफायर और एक एलिमिनेटर मैच खेला जायेगा. इसके बाद दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा.

मुंबई इंडियंस ने शनिवार को आईपीएल 2022 के अंतिम लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया. इसके साथ ही प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो गयी. थोड़ी टीम के रूप में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गया. अगर दिल्ली कैपिटल्स शनिवार का मुकाबला जीत जाती तो आरसीबी प्लेऑफ से बाहर हो जाता और दिल्ली कैपिटल्स चौथी टीम के रूप में प्लेऑफ में पहुंच जाती.

जसप्रीत बुमराह ने चटकाये तीन विकेट

जसप्रीत बुमराह के तीन विकेट से पहले मुंबई ने दिल्ली को 20 ओवरों में 159/7 पर रोक दिया. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का विकल्प चुना था. डीसी के लिए रोवमैन पॉवेल ने 43 रनों की पारी खेली. कप्तान ऋषभ पंत ने 39 रनों का योगदान दिया. डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श का बल्ला नहीं चला. विकेट के पतझड़ से जूझती हुई टीम ने किसी तरह 159 का स्कोर बनाया.

Also Read: MI vs DC, IPL 2022 : मुंबई की जीत से विराट कोहली की टीम को फायदा, दिल्ली कैपिटल्स बाहर, आरसीबी प्लेऑफ में
मुंबई ने दिल्ली को हराकर किया बाहर

ईशान किशन की 48 रन और टिम डेविड की 11 गेंदों में 34 रनों की शानदार पारी ने मुंबई इंडियंस की लक्ष्य का पीछा करने में मदद की. एक गिरा हुआ कैच और टिम डेविड के खिलाफ रिव्यू नहीं लेने का फैसला दिल्ली को काफी भारी पड़ा. क्योंकि टीम डेविड ने 11 गेंद पर ताबड़तोड़ 34 रन बना डाले. उनकी इस तेज पारी की बदौलत ही मुंबई 19.1 ओवर में पांच विकेट से मैच जीतने में सफल रही.

ये चार टीमें प्लेऑफ में

प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चार टीमें गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हैं. गुजरात टाइटंस ने सीजन का समापन 20 अंकों के साथ टेबल टॉपर्स के रूप में किया है. जबकि राजस्थान रॉयल्स दूसरे स्थान पर रही. राजस्थान ने 18 अंक हासिल किये. लखनऊ सुपर जायंट्स के भी 18 अंक हैं. 16 अंकों के साथ आरसीबी ने अपनी जगह पक्की की.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल मैच फिक्सिंग का पाकिस्तान कनेक्शन, 7 नामजदों के ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी
प्लेऑफ में होंगे चार मुकाबले

  • गुजरात टाइटन्स अब 24 मई मंगलवार को ईडन गार्डन्स में क्वालिफायर 1 में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी.

  • इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 25 मई को उसी स्थान पर एलिमिनेटर खेलेंगे.

  • क्वालीफायर 2, जिसमें क्वालिफायर 1 के हारने वाले का मुकाबला एलिमिनेटर के विजेता से होगा, 27 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा.

  • फाइनल मुकाबला 29 मई रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें