22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DC vs KKR, IPL 2022: दिल्ली और केकेआर के मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम का हाल, पिच से किसे मिलेगी मदद

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले के दौरान वानखेड़ स्टेडियम का तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. जबकि मैच के दौरान आद्रता 57 प्रतिशत और इस दौरान 11 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जतायी जा सकती है.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 41वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals ) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच भिड़ंत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी. जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, तो मौसम का हाल कैसा रहेगा और पिच से किसे मदद मिलेगी, आइये रिपोर्ट पर एक नजर डालें.

वेदर रिपोर्ट

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले के दौरान वानखेड़ स्टेडियम का तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. जबकि मैच के दौरान आद्रता 57 प्रतिशत और इस दौरान 11 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जतायी जा सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.

Also Read: IPL 2022: डेनियल विटोरी ने उमरान मलिक को बताया हीरा, कहा- युवा गेंदबाज की रफ्तार से बल्लेबाजों में खौफ

पिच रिपोर्ट

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला मुंबई के वानखेड़‍े स्टेडियम में खेला जाना है. वानखेड़े के स्टेडियम को बल्लेबाजी के अनुकूल माना जाता है. वानखेड़े स्टेडियम की बाउंड्री काफी छोटी होने की वजह से बल्लेबाजी करना आसान हो सकता है. पिच में एक समान उछाल है. फास्ट आउटफील्ड होने की वजह से वानखेड़े स्टेडियम में हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की संभावना है. मैच डे-नाइट होने की वजह से ओस की बड़ी भूमिका हो सकती है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.

Also Read: IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद हारा, लेकिन उमरान मलिक ने जीता दिल, गुजरात के पांच बल्लेबाजों को किया आउट

केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन

वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स/एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह/शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शिवम मावी, उमेश यादव, टिम साउथी/पैट कमिंस और वरुण चक्रवर्ती.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान / एनरिक नॉर्टजे और खलील अहमद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें