21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2022: चेन्नई के लिए खतरे की घंटी ? एमएस धोनी के इस मैच विजेता खिलाड़ी को दिल्ली ने बनाया सहायक कोच

इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन को आईपीएल के आगामी सत्र के लिए सहायक कोच नियुक्त किया.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच भिड़ंत होगी. लेकिन इस मुकाबले से पहले महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम को तगड़ा झटका लगा है ? चेन्नई को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने साथ जोड़ लिया है. उसे खास जिम्मेदारी सौंप दी है.

शेन वॉटसन को दिल्ली ने बनाया सहायक कोच

इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन को आईपीएल के आगामी सत्र के लिए सहायक कोच नियुक्त किया.

Also Read: IPL 2022 Rules Change: आईपीएल के बदल गये हैं नियम, जानिए अब कैच आउट होने पर क्‍या होने वाला है नया

दिग्गज खिलाड़ियों की टीम के संरक्षण में दिल्ल्ली कैपिटल्स

दिल्ली के कोचिंग स्टाफ में वाटसन मुख्य कोच रिकी पोंटिंग, सहायक कोच प्रवीण आमरे, सहायक कोच अजीत आगरकर और गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स के साथ काम करेंगे.

दिल्ली के सहायक कोच बनाये जाने पर क्या कहा वॉटसन

वॉटसन ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जारी बयान में कहा, आईपीएल, दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 टूर्नामेंट. एक खिलाड़ी के रूप में मेरी शानदार यादे हैं, पहले राजस्थान रॉयल्स के साथ 2008 में खिताब जीतना, बेहतरीन खिलाड़ी शेन वार्न की अगुआई में, फिर आरसीबी और फिर सीएसके के साथ. उन्होंने कहा, एक खिलाड़ी के रूप में मेरी शानदार यादें हैं और अब कोचिंग का मौका. महान रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में काम करने का मौका मिलेगा.

वॉटसन का आईपीएल करियर

शेन वॉटसन ने राजस्थान रॉयल्स के साथ आईपीएल की शुरुआत की. फिर आरसीबी के साथ जुड़े और आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाकर लीग से संन्यास लिया. वॉटसन ने 145 आईपीएल मैच खेले. जिसमें उन्होंने 4 शतक और 21 अर्धशतक की मदद से 3874 रन बनाये और 92 विकेट भी चटकाये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel