10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022 Bio Bubble Rules: आईपीएल में बायो बबल का रूल तोड़ा तो होगी बड़ी कार्रवाई, जानें पूरी गाइडलाइन

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022 ) की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा.

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022 ) की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. आईपीएल 15 की शुरुआत से पहले बायो बबल के लिए गाइडलाइन (Bio Bubble Guidelines ) जारी किया गया है. जिसके अनुसार खिलाड़ी या उनके परिवार वाले अगर बायो बबल नियम को तोड़ते हैं, तो उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

आईपीएल के दौरान खिलाड़ी या उनके परिवार वाले बायो बबल रूल तोड़ा तो होगी बड़ी कार्रवाई

कोरोना संक्रमण से खिलाड़ियों को बचाते हुए आईपीएल 2022 का आयोजन किया जा रहा है. खिलाड़ियों को सुरक्षित रखने के लिए बायो बबल तैयार किया गया है. जिसका पालन कड़ाई के साथ कराया भी जाएगा. क्रिकबज की खबर के अनुसार टूर्नामेंट के दौरान अगर कोई भी बायो बबल नियम का उलंघन करता है, तो उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

Also Read: IPL 2022 के लिए गाइडलाइन, गैरकानूनी तरीके से लाइव स्ट्रीम किया तो हो सकती है बड़ी कार्रवाई

आईपीएल 2022 के लिए बायो बबल गाइडलाइन

रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने बायो बबल के लिए कुछ गाइडलाइन तैयार किया है. जिसके अनुसार खिलाड़ियों और उनके परिवार वालों को बायो बबल का कड़ाई से पालन करना है. अगर किसी ने भी नियम की अवहेलना की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. खबरों के अनुसार पहली बार रूल तोड़ने वाले को 7 दिनों का अनिवार्य कोरेंटिन का पालन करना होगा. इस दौरान उन्हें मैच फिस भी नहीं दी जाएगी. दूसरी बार नियम तोड़ने पर एक मैच का बैन लगाया जाएगा और उसे 7 दिनों का क्वारेंटिन पूरा करना होगा. तीसरी बार नियम तोड़ने पर आईपीएल के बायो बबल से बाहर कर दिया जाएगा. यहां तक की आईपीएल 2022 से बाहर करने का फैसला भी लिया जा सकता है.

खिलाड़ी के बायो बबल नियम तोड़ने से टीम को भी नुकसान

बीसीसीआई की ओर से बायो बबल को लेकर तो नियम बनाया गया है, अगर कोई खिलाफ तीसरी बार नियम का उल्लंघन करता है, तो उसे आईपीएल से बाहर कर दिया जाएगा. इससे फ्रेंचाइजी को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है. क्योंकि टीम बाहर हुए खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट नहीं कर पायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें