23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020 : आईपीएल 2020 के बारे में वे सारे सवाल जिसका जवाब आप जानना चाहते हैं

ipl 2020 ,ipl 2020 schedule ,ipl 2020 schedule list,ipl 2020 schedule dubai, IPL 2020 live stream matches in India आईपीएल 2020 का इंतजार अब खत्म होने वाला है. दुनिया की सबसे बड़ी और फेमस क्रिकेट लीग की शुरुआत यूएई में 19 सितंबर से हो रही है. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम जब आमने-सामने होंगी, तो पूरी दुनिया की नजर आईपीएल के पहले मुकाबले पर जम जाएंगी.

ipl 2020 schedule dubai : आईपीएल 2020 का इंतजार अब खत्म होने वाला है. दुनिया की सबसे बड़ी और फेमस क्रिकेट लीग की शुरुआत यूएई में 19 सितंबर से हो रही है. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम जब आमने-सामने होंगी, तो पूरी दुनिया की नजर आईपीएल के पहले मुकाबले पर जम जाएंगी.

Also Read: IPL 2020 : कप्तानी में धौनी के सामने कहीं नहीं टिकते रोहित शर्मा और विराट कोहली, देखें रिकॉर्ड

कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच आईपीएल का मुकाबला कराना बीसीसीआई के लिए बड़ी चुनौती साबित हुई. लेकिन बायो बबल के बीच खिलाड़ियों को एक सुरक्षित वातावरण तैयार कर दिया गया, जिसमें कड़ी सुरक्षा और कड़े नियमों के बीच यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है. बहरहाल आपको यहां आईपीएल 2020 से जुड़ी वैसी सारी जानकारियां मिलेंगी, जिसे आप जानना चाहते हैं.

ये आठ टीमें ले रही आईपीएल 2020 में हिस्सा

आईपीएल 2020 में आठ फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल (DC), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), किंग्स XI पंजाब (KXIP), मुंबई इंडियंस (MI), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) , राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) हैं.

आईपीएल 2020 का प्रारूप कैसा होगा

पहले की ही तरह सभी टीमें ग्रुप स्टेज में दो बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी. लीग चरण के अंत में अंक तालिका में शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी. पहले प्लेऑफ मैच में शीर्ष दो टीमें एक-दूसरे से खेलेंगी, विजेता फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी जबकि हारने वाले को एक और मौका दिया जाएगा. वे फाइनल में पहुंचने के लिए अंक तालिका में तीसरी और चौथी टीमों के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर का विजेता टीम से खेलेगी. वहां से दूसरी टीम निकल कर सामने आएगी जो फाइनल में पहले से पहुंची टीम के साथ खेलेगी.

Also Read: प्रीति जिंटा ने तीसरी बार कराया कोरोना टेस्ट, जानें रिपोर्ट में क्या आया
मैच का समय इस प्रकार होगा

अधिकांश मैच 19.30 PM IST (18.00 UAE समय) से शुरू होंगे और केवल 10 मुकाबले दोपहर 11.30 PM IST (14.00 UAE समय) शुरू होंगे.

दोपहर के स्लॉट के मैच

3 अक्टूबर: अबू धाबी में आरसीबी बनाम आरआर

4 अक्टूबर: शारजाह में MI बनाम SRH

10 अक्टूबर: अबू धाबी में KXIP बनाम KKR

11 अक्टूबर: दुबई में एसआरएच बनाम आरआर

17 अक्टूबर: दुबई में आरआरबी बनाम आरसीबी

18 अक्टूबर: अबू धाबी में SRH बनाम KKR

24 अक्टूबर: अबू धाबी में केकेआर बनाम डीसी

25 अक्टूबर: दुबई में आरसीबी बनाम सीएसके

31 अक्टूबर: दुबई में डीसी बनाम एमआई

1 नवंबर: अबू धाबी में CSK बनाम KXIP

भारत में आईपीएल मैचों की लाइव स्ट्रीम कहां देख सकते हैं?

आईपीएल टी 20 का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. मैचों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म डिजनी, होस्टार पर भी देखा जा सकता है. फर्स्टपोस्टविल भी सभी मैचों का लाइव-ब्लॉगिंग करेगा.

भाग लेने वाली आईपीएल टीमों के कप्तान

CSK: एमएस धौनी

डीसी: श्रेयस अय्यर

केकेआर: दिनेश कार्तिक

KXIP: केएल राहुल

MI: रोहित शर्मा

RCB: विराट कोहली

RR: स्टीव स्मिथ

SRH: डेविड वार्नर

IPL के अब तक के विजेता

2008: आरआर (सीएसके उपविजेता)

2009: डेक्कन चार्जर्स (RCB उपविजेता)

2010: सीएसके (एमआई उपविजेता)

2011: CSK (RCB उपविजेता)

2012: केकेआर (सीएसके उपविजेता)

2013: एमआई (सीएसके उपविजेता)

2014: केके (KXIP उपविजेता)

2015: एमआई (सीएसके उपविजेता)

2016: SRH (RCB उपविजेता)

2017: एमआई (राइजिंग पुणे सुपरजायंट उपविजेता)

2018: CSK (SRH उपविजेता)

2019: MI (CSK उपविजेता)

IPL के रिकॉर्ड

आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड RCB के नाम है. 2013 में RCB ने बैंगलोर 263/5 का स्कोर खड़ा किया था, पुणे वारियर्स के खिलाफ.

सबसे कम स्कोर का भी रिकॉर्ड RCB के नाम है. RCB ने 2017 में KKR के खिलाफ कोलकाता में केवल 49 रन की पारी खेली थी.

आईपीएल में सबसे अधिक रन विराट कोहली के नाम है. कोहली ने आईपीएल में 5,412 बनाये हैं. वहीं उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर क्रिस गेल के नाम है. गेल ने पुणे वारियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रन की पारी खेली थी.

सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट : आंद्रे रसेल, 186.41

सर्वाधिक छक्के : क्रिस गेल, 326

सर्वाधिक विकेट: लसिथ मलिंगा, 170

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के रिकॉर्ड

अल्जारी जोसेफ ने SRH के खिलाफ 2019 हैदराबाद में 12 रन देकर 6 विकेट चटकाये थे.

अधिकांश डॉट्स : हरभजन सिंह, 1,249

सबसे अधिक बार ट्रॉफी मुंबई इंडियंस ने जीते हैं. मुंबई ने सबसे अधिक 4 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

आईपीएल 2020 की टीमें

चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धौनी (कप्तान), एन जगदीसन, रुतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, रवींद्र जडेजा, एम विजय, जोश हेजलवुड, केदार जाधव, कर्ण शर्मा, पीयूष चावला, अंबाती रायडू, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, फाफ डू प्लेसिस, शार्दुल ठाकुर , मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी एनगिडी, सैम कुरेन, मोनू कुमार, शेन वॉटसन, साई किशोर.

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, डैनियल सैमसन, इशांत शर्मा, अमित मिश्रा, अवेश खान, संदीप लामिछाने, कगिसो रबाडा, केमो पॉल, मोहित शर्मा, ललित यादव, एक्सर पटेल, हर्षल पटेल। आर अश्विन, मार्कस स्टोइनिस, एनरिक आर, ऋषभ पंत, एलेक्स कैरी, शिमरोन हेटमेयर, तुषार देशपांडे।

केकेआर: दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, अली खान, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रिसिध कृष्णा, रिंकू सिंह, संध्या वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नारायण, पैट कमिंस। इयोन मोर्गन, वरुण चक्रवर्ती, टॉम बैंटन, राहुल त्रिपाठी, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, निखिल नायक.

KXIP: केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, मनदीप सिंह, शेल्डन कॉटरेल, इशान पोरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, अर्शदीप सिंह, हार्डस विलोजेन, एम अश्विन, जे अश्विन, जे। , हरप्रीत बराड़, दर्शन नालकंडे, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशम, क्रिस जॉर्डन, कृष्णप्पा गौथम, दीपक हुड्डा, तजिंदर सिंह ढिल्लों, निकोलस पूरन, प्रभातमीम सिंह.

MI: रोहित शर्मा (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, जसप्रित बुमराह, मिशेल मैक्लेनाघन, राहुल चाहर, ट्रेंट बाउल्ट, मोहसिन खान, प्रिंस बलवंत राय सिंह और दिग्विजय सिंह. पांड्या, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, अनुकुल रॉय, नाथन कूल्टर-नाइल, इशान किशन, क्विंटन डी कॉक, आदित्य तारे.

RCB: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत मान, देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, डेल स्टेन, इसुरु उदाना, मोइन अली, पवन नेगी, शिव नेगी, शिव नेगी , वाशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, पवन देशपांडे, पार्थिव पटेल, जोशुआ फिलिप, शाहबाज़ अहमद.

आरआर: स्टीव स्मिथ (कप्तान), महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, रियान पराग, रॉबिन उथप्पा, डेविड मिलर, अंकित राजपूत, मयंक मारकंडे, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, ओशन थॉमस एंड्रयू टाई, बेन स्टोक्स, राहुल तेवतिया, शशांक सिंह, यशस्वी जायसवाल, अनिरुद्ध जोशी, टॉम कुरेन, जोस बटलर, संजू सैमसन, अनुज रावत.

SRH: डेविड वार्नर (कप्तान), केन विलियमसन, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, मिचेल मार्श, फेबियान एलेन। , विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संजय यादव, जॉनी बेयरस्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, बावनका संदीप, बासिल थम्पी.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें