मुख्य बातें
IPL 2020 RCB vs MI, Match Preview, RCB vs MI Playing 11,Team Prediction Today Match, Players List, Squad, Live Cricket Score Online: आईपीएल 2020 के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स ने मुंबई इंडियंस को सुपर ओवर में हराकर शानदार जीत दर्ज की. सुपर ओवर में मुंबई की टीम ने पहले खेलते हुए एक विकेट पर 7 रन बनाये. जिसके जवाब में आरसीबी की टीम ने बिना कोई विकेट खोये इस लक्ष्य को पूरा कर लिया. इससे पहले आरसीबी के लक्ष्य 201 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन बनाया. इस तरह मैच टाई पर खत्म हुआ. मुंबई इंडियंस की ओर से ईशान किशन ने 58 गेंदों में 2 चौके और 9 छक्कों की मदद से 99 रन बनाये. इसके अलावा किरोन पोलार्ड ने 24 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 60 रन बनाये.
