10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020: ‘पावर हिटिंग’ में माहिर है KKR का ये बल्लेबाज, 70 रनों की मैच जिताऊ पारी के बाद कही अहम बात

IPL 2020, shubman gill, KKR: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 62 गेंद में नाबाद 70 रन बनाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि पिछले कुछ साल में उन्होंने ‘पावर हिटिंग' का काफी अभ्यास किया है. उनके मुताबिक, सलामी बल्लेबाज होने के नाते उनका काम टीम को जीत तक ले जाना था. गिल की सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा हो रही है. इस दौरान उन्हें भारतीय टीम का उज्जवल भविष्य भी बताया जा रहा है.

IPL 2020, shubman gill, KKR: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 62 गेंद में नाबाद 70 रन बनाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि पिछले कुछ साल में उन्होंने ‘पावर हिटिंग’ का काफी अभ्यास किया है. उनके मुताबिक, सलामी बल्लेबाज होने के नाते उनका काम टीम को जीत तक ले जाना था. गिल की सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा हो रही है. इस दौरान उन्हें भारतीय टीम का उज्जवल भविष्य भी बताया जा रहा है.

बता दें कि आईपीएल-13 के आठवें मैच में शनिवार को केकेआर ने दो ओवर बाकी रहते सनराइजर्स को सात विकेट से हराकर इस सत्र में पहली जीत दर्ज की. मैन आफ द मैच गिल ने मैच के बाद कहा कि गेंद ज्यादा स्पिन नहीं ले रही थी और बल्लेबाजी आसान थी. मैने पिछले कुछ साल में पावर हिटिंग का काफी अभ्यास किया है. हमारी टीम के लिये यह जीत बहुत जरूरी थी. हमने अच्छी गेंदबाजी की और उसके बाद बल्लेबाजों की बारी थी.

इयोन मोर्गन के साथ 92 रन की नाबाद साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा कि मोर्गन बहुत अच्छा खेल रहे थे. हमने लंबी बातचीत नहीं की. सलामी बल्लेबाज होने के नाते मेरा काम टीम को जीत तक ले जाना था. वहीं मोर्गन ने कहा कि पहली जीत से लय और आत्मविश्वास लौटा. मुझे गिल को कुछ बताना नहीं पड़ा. उसकी बल्लेबाजी देखने में मजा आया और अपनी कामयाबी के बावजूद वह सीखने को बेताब रहता है. वह शानदार खिलाड़ी है.

Also Read: IPL 2020, KXIP vs RR: आज राजस्थान और पंजाब की भिड़ंत, कौन पड़ेगा किस पर भारी? दोनों तरफ खतरनाक बल्लेबाज

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी गिल की तारीफ करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि यह युवा बल्लेबाज इसी तरह दबाव के बिना खेले. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि गिल पर कोई दबाव नहीं रहे. मैकुलम (कोच ब्रेंडन मैकुलम) इसे लेकर स्पष्ट हैं कि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शीर्षक्रम पर बल्लेबाजी करेंगे. मुझे कुछ रन बनाने होंगे. मुझे लगता है कि हमारी टीम को कई हरफनमौला होने का फायदा मिला है.

सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर ने पहले बल्लेबाजी के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि मेरा फैसला सही था और मुझे उस पर कोई अफसोस नहीं है क्योंकि हमारी ताकत डैथ ओवरों में गेंदबाजी रही है.

Also Read: IPL 2020: KKR की SRH पर जीत के बाद ऐसी है पॉइंट टेबल, औरेंज और पर्पल कैप की पूरी डिटेल जानिए

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें