22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Harpreet Brar: आखिरी लीग मैच में हरप्रीत बरार ने की घातक गेंदबाजी, पंजाब किंग्स के फैंस बोले वाह

पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बरार ने मैच के बाद कहा कि पिच को देखने के बाद मुझे लगा कि इससे स्पिनरों को मदद मिल सकती है. इस सत्र में स्पिनरों पर काफी रन बने हैं और मुझे लगा कि इस पिच पर मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं.

पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराकर लीग का आखिरी मुकाबला अपने नाम किया. हैदराबाद की ओर से दिये गये 158 के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम ने 15.1 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. किंग्स की तरफ से लियम लिविंगस्टोन ने सबसे अधिक रन बनाये. वह 22 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे.

तीन विकेट लेने वाले पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बरार ने क्‍या कहा

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के आखिरी लीग मैच में तीन विकेट लेने वाले पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बरार ने कहा कि उनका पूरा फोकस अपने कौशल पर था और उन्होंने अपनी रणनीति पर पूरा अमल किया. बरार ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिये. सनराइजर्स की टीम आठ विकेट पर 157 रन ही बना सकी और इस लक्ष्य को पंजाब ने 15. 1 ओवर में हासिल कर लिये.

पिच से स्पिनरों को मदद: हरप्रीत बरार

पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बरार ने मैच के बाद कहा कि पिच को देखने के बाद मुझे लगा कि इससे स्पिनरों को मदद मिल सकती है. इस सत्र में स्पिनरों पर काफी रन बने हैं और मुझे लगा कि इस पिच पर मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं. मेरा लक्ष्य अपनी रणनीति पर अमल करके दबाव में अच्छा प्रदर्शन करना था. उन्होंने कहा कि मैने अपने हुनर पर फोकस रखा.

Also Read: SRH vs PBKS, IPL 2022 : हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर पंजाब की धमाकेदार विदाई, चमके लिविंगस्टोन
मैं आगामी सत्र में और मेहनत करूंगा: हरप्रीत बरार

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिये अपने साथी खिलाड़ी अर्शदीप सिंह के भारतीय टीम में चयन के बारे में पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बरार ने कहा कि मैं उसके लिये खुश हूं. उसे देश के लिये खेलने का मौका मिला क्योंकि हर खिलाड़ी वही चाहता है. मैं आगामी सत्र में और मेहनत करूंगा. फिलहाल तो परिवार के साथ समय बिताना है जिन्हें चार महीने से देखा नहीं है.

सनराइजर्स की टीम काफी थकी हुई नजर आई

हरप्रीत बरार ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिये. उन्होंने प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्कराम को पवेलियन भेजा. चार क्वालीफायर टीमें तय हो चुकी थी लिहाजा यह मैच औपचारिकता मात्र बचा था. सनराइजर्स की टीम काफी थकी हुई नजर आई और खिलाड़ियों में प्रेरणा का अभाव साफ दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें