16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GT vs DC, IPL 2022 : गुजरात टाइटंस ने दिल्ली को 14 रन से हराया, लगातार दूसरी जीत में चमके गिल-फर्ग्युसन

टाइटंस के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम फर्ग्युसन (28 रन पर चार विकेट) और मोहम्मद शमी (30 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 157 रन ही बना सकी. दिल्ली की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 43 रन बनाए.

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बाद लॉकी फर्ग्युसन की तूफानी गेंदबाजी से गुजरात जाइंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. गुजरात की टीम प्वाइंट टेबल में 4 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है.

गुजरात की ओर से फर्ग्युसन और शमी की धारदार गेंदबाजी, दिल्ली केवल 157 रन ही बना पायी

टाइटंस के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम फर्ग्युसन (28 रन पर चार विकेट) और मोहम्मद शमी (30 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 157 रन ही बना सकी. दिल्ली की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 43 रन बनाए. ललित यादव (25) और रोवमैन पावेल (20) अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे.

टाइटंस ने दिल्ली को दिया था 172 का लक्ष्य

टाइटंस ने इससे पहले गिल की 46 गेंद में चार छक्कों और छह चौकों की मदद से 84 रन की पारी से छह विकेट पर 171 रन बनाए. उन्होंने विजय शंकर (13) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 और कप्तान हार्दिक पांड्या (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े. मुस्ताफिजुर रहमान (23 रन पर तीन विकेट) और खलील अहमद (34 रन पर दो विकेट) ने हालांकि गुजरात की टीम को अंतिम ओवरों में तेजी से रन नहीं बनाने दिए.

Also Read: IPL 2022: उमेश यादव ने आईपीएल में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

दिल्ली की खराब शुरुआत, 34 रन पर गंवाये तीन विकेट

लक्ष्य का पीछा करने उतरे दिल्ली की शुरुआत खराब रही और टीम ने 34 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए. हार्दिक ने दूसरे ओवर में आठ रन के स्कोर पर टिम सीफर्ट (03) को अभिनव मनोहर के हाथों कैच कराया. फर्ग्युसन ने पांचवें ओवर में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव (10) और मनदीप सिंह (18) को पवेलियन भेजा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पावर प्ले में तीन विकेट पर 43 रन ही बना सकी. पंत ने फर्ग्युसन पर लगातार दो चौकों के साथ सातवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया. वह हालांकि दूसरे मौके पर भाग्यशाली रहे जब गेंद उनके बल्ले का किनारा लेने के बाद विकेटकीपर मैथ्यू वेड के दस्तानों को छूकर चार रन के लिए चली गई. पंत ने राशिद खान और वरूण आरोन पर भी चौके जड़े. ललित ने राशिद पर पारी का पहला छक्का जड़ा.

पंत का विकेट टर्निंग प्वाइंट

पंत ने विजय शंकर का स्वागत दो चौकों के साथ किया लेकिन ललित इसी ओवर में रन आउट हो गए जिससे चौथे विकेट की 61 रन की साझेदारी का अंत हुआ. ललित ने 22 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्के से 25 रन बनाए. पॉवेल ने शंकर पर चौके के साथ खाता खोला और 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया. पॉवेल ने राहुल तेवतिया पर छक्का जड़ा लेकिन फर्ग्युसन ने गेंदबाजी में वापसी करते हुए उन्हें मनोहर के हाथों कैच करा दिया. पंत ने 29 गेंद का सामना करते हुए सात चौके मारे. अक्षर पटेल (08) ने फर्ग्युसन पर लगातार दो चौके मारे लेकिन अगली गेंद पर वेड को कैच थमा बैठे.

शमी ने लगातार दो गेंद पर दिल्ली को दिया दो झटका

दिल्ली को अंतिम पांच ओवर में 46 रन की दरकार थी. राशिद ने शार्दुल ठाकुर (02) को पगबाधा किया जबकि शमी ने पॉवेल को पगबाधा करके दिल्ली की जीत की रही सही उम्मीद भी तोड़ दी. दिल्ली को अंतिम दो ओवर में 27 रन की जरूरत थी. हार्दिक ने 19वें ओवर में सिर्फ तीन रन बने. तेवतिया के अंतिम ओवर में कुलदीप यादव (नाबाद 14) ने छक्का जड़ा लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel