10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DC vs PBKS, IPL 2022: अक्षर पटेल ने रचा इतिहास, रविंद्र जडेजा के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

अक्षर ने आईपीएल में विकेट का शतक पूरा कर लिया. इसके अलावा 1000 से अधिक रन भी पूरा कर लिया. आईपीएल में 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले अक्षर पटेल भारत के दूसरे और ओवर ऑल चौथे खिलाड़ी बने गये हैं.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रन से हराया और प्लेऑफ में अपनी संभावनाओं को जीवंत रखा है. दिल्ली की जीत में मिशेल मार्श और शार्दुल ठाकुर की बड़ी भूमिका रही. लेकिन एक और खिलाड़ी ने पंजाब के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रच डाला. यहां बात हो रही है अक्षर पटेल की.

अक्षर पटेल ने आईपीएल में रचा इतिहास

ऑलराउंडर अक्षर पटेल के लिए आईपीएल 2022 शानदार रहा है. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. पंजाब के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने बल्लेबाजी में 20 गेंदों में दो चौकों की मदद से नाबाद 17 रन बनाया. फिर 4 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिये. दो विकेट लेते ही अक्षर पटेल ने आईपीएल में एक बड़े रिकॉर्ड पर कब्जा किया. अक्षर ने आईपीएल में विकेट का शतक पूरा कर लिया. इसके अलावा 1000 से अधिक रन भी पूरा कर लिया. आईपीएल में 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले अक्षर पटेल भारत के दूसरे और ओवर ऑल चौथे खिलाड़ी बने गये हैं. अक्षर पटेल से पहले यह रिकॉर्ड रविंद्र जडेजा, ब्रावो और सुनील नारायण ने बनाया था.

Also Read: IPL 2022: एबी डिविलियर्स और क्रिश गेल को आरसीबी ने दिया हॉल ऑफ फेम पुरस्कार, विराट कोहली ने की घोषणा

आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले अक्षर पटेल 7वें स्पिनर

आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले अक्षर पटेल 7वें स्पिनर बन गये हैं. अक्षर पटेल से पहले अमित मिश्रा ने 166, युजवेंद्र चहल 163, पीयूष चावला ने 157 विकेट लिये हैं. जबकि हरभजन सिंह ने 150, आर अश्विन ने 155 और रविंद्र जडेजा ने 132 विकेट लिये.

मौजूदा आईपीएल में अक्षर पटेल का प्रदर्शन

अक्षर पटेल ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया है. अबतक उन्होंने 12 मैचों की 9 पारियों में 163 रन बनाया है, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 42 रन है. दूसरी ओर गेंदबाजी में 12 मैचों की 12 पारियों में कुल 6 विकेट चटकाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें