23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC रैकिंग्स में सूर्यकुमार यादव की बादशाहत कायम, आसपास भी नहीं है कोई बल्लेबाज

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्युकमार यादव भले ही मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खराब फॉर्म से गुजर रहे हो पर उनका जलवा आईसीसी के रैकिंग्स में अब भी कायम है. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मोहम्मद रिजवान मौजूद हैं.

Suryakumar Yadav Stays Top in ICC T20I Batter Rankings: भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्युकमार यादव भले ही मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खराब फॉर्म से गुजर रहे हो पर उनका जलवा आईसीसी के रैकिंग्स में अब भी कायम है. बुधवार को आईसीसी ने साप्ताहिक रैकिंग्स जारी की. इस रैकिंग में सूर्यकुमार यादव पुरुष टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजी रैकिंग में पहले स्थान पर कायम है. सूर्यकुमार 906 अंक के साथ पहले स्थान पर कायम हैं. वहीं इस लिस्ट में उनके आसपास कोई भी बल्लेबाज नहीं है.

सूर्यकुमार यादव की बादशाहत कायम

सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर काबिज हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव के बाद पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (811 अंक) के साथ दूसरे, पाक के कप्तान बाबर आजम (755 अंक) के साथ तीसरे, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ऐडन मार्करम (748 अंक) के साथ चौथे और न्यूजीलैंड के स्टार सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (745 अंक) के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद हैं.

आईपीएल में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं सूर्यकुमार

सूर्यकुमार के लिए आईपीएल का यह चरण अभी तक अच्छा नहीं रहा है, उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए पहले तीन मैचों में 15, 01 और शून्य रन बनाये हैं. वहीं शनिवार से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान बल्ले से धमाका कर सूर्यकुमार यादव के नजदीक पहुंचना चाहेंगे.

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच हाल में समाप्त हुई टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन का फायदा मिला जिसमें युवा स्पिनर महीश तीक्षणा अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करने में सफल रहे जिससे वह गेंदबाजों की रैंकिंग में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गये.अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान गेंदबाजों की सूची में हमवतन फजलहक फारूकी, आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा से आगे शीर्ष पर चल रहे हैं.

Also Read: CSK vs RR Playing 11: आज चेन्नई और राजस्थान में होगी भिड़ंत, मैच से पहले यहां जानें प्लेइंग 11 और लाइव डिटेल्स
मुश्फिकुर रहीम को हुआ रैकिंग में फायदा

बांग्लादेश की मीरपुर में आयरलैंड पर जीत से टेस्ट रैंकिंग में भी कुछ बदलाव हुआ है. मुश्फिकुर रहीम 126 और नाबाद 51 रन के स्कोर से टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में पांच पायदान के लाभ से 17वें स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि ताईजुल इस्लाम और शाकिब अल हसन की स्पिन जोड़ी को गेंदबाजों की सूची में फायदा मिला है. ताईजुल ने पांच विकेट झटके थे जिससे वह तीन पायदान ऊपर 20वें स्थान पर पहुंच गये जबकि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब दो पायदान के सुधार से संयुक्त 26वें नंबर पर काबिज हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें