11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात टाइटंस के सामने नहीं चल पाया अलीगढ़ के रिंकू सिंह का बल्ला, 19 रन बनाकर हुए आउट, ट्विटर पर हुए ट्रोल

कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में शनिवार को गुजरात टाइटंस ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इस दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाए. इस दौरान रिंकू सिंह 20 बॉल में 19 रन ही बनाकर नूर अहमद की गेंद पर जोश लिटिल को कैच दे बैठें.

Aligarh : कोलकाता नाइट राइडर्स को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में शनिवार को गुजरात टाइटंस ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इस दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाए. इसमें कोलकाता की तरफ से आर गुरबाज ने 81 रन का योगदान दिया. जबकि रसल 34 रन बना पाए.

सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह को किया रहा ट्रोल

वहीं रिंकू सिंह 20 बॉल में सिर्फ 19 रन ही बनाकर नूर अहमद की गेंद पर जोश लिटिल को कैच दे बैठें. रिंकू सिंह मैच में एक छक्का जरूर लगाया. इस मैच में रिंकू सिंह के प्रदर्शन से फैंस निराश हुए. वहीं गुजरात ने तीन विकेट खोकर 17.5 ओवर में 180 रन का टारगेट पूरा कर विजय हासिल की. विजय शंकर और डेविड मिलर ने साझेदारी करते हुए जीत दिलाई. रिंकू सिंह द्वारा रन नहीं बनाने पर ट्विटर पर उनको जमकर ट्रोल किया गया. एक यूज़र पुलकित ने लिखा कि गुजरात वालों को यश दयाल को खिलाना चाहिए था.

शाहरुख खान ने शादी में आने का किया था वादा

हालांकि, इससे पहले रिंकू सिंह के 5 गेंदों में 5 छक्के मारकर कोलकाता को जिताने के बाद शाहरुख खान ने भी ट्वीट किया था. इसके साथ ही नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर आदि खिलाड़ियों ने रिंकू सिंह की बैटिंग की सराहना की थी. वहीं शाहरूख खान ने रिंकू सिंह को फोन कर वादा किया कि लोग मुझे शादी में बुलाते हैं, लेकिन मैं जाता नहीं हूं. लेकिन मैं तुम्हारी शादी में आऊंगा और डांस भी करूंगा.

रिंकू ने इस बात का खुलासा भी किया. इससे पहले भी शाहरुख खान ने रिंकू सिंह की तारीफ सोशल मीडिया पर की थी. रिंकू सिंह के छक्के से शाहरुख खान भी खुशी से हैरान थे. मगर शनिवार के मैच में रिंकू सिंह का बल्ला नहीं चल पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें