19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: आईपीएल 2023 में विराट कोहली की टीम RCB में होगी इस खतरनाक खिलाड़ी की वापसी

एबी डिविलियर्स ने वीयू स्पोर्ट से कहा, मुझे खुशी है कि विराट ने इसकी पुष्टि कर दी. ईमानदारी से कहूं तो अभी कुछ तय नहीं किया है. मैं अगले साल आईपीएल में जरूर लौटूंगा.

दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन आईपीएल 2023 (IPL 2023) में उनकी धमाकेदार वापसी होगी. उन्होंने ट्वीट कर साफ कर दिया है कि वो सीजन 16 में अपने दूसरे घर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में वापसी करने वाले हैं.

विराट कोहली ने भी एबी डिविलियर्स की वापसी के संकेत दिये

टीम इंडिया के और आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने संकेत दिये हैं कि दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की बहुत जल्द आरसीबी में वापसी होगी. डिविलियर्स आरसीबी का अभिन्न अंग रहे हैं. उन्होंने पिछले साल क्रिकेट के तमाम प्रारूपों को अलविदा कह दिया. आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस महीने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि डिविलियर्स अगले साल किसी नयी भूमिका में आरसीबी के साथ होंगे.

Also Read: AB डिविलियर्स की वाइफ ने शेयर की Vamika की अनदेखी तसवीर, एक झलक पाने को बेताब हुए फैन्स, फोटो VIRAL

एबी डिविलियर्स की वापसी पर टीम में भूमिका तय नहीं

एबी डिविलियर्स अगले साल भले ही आईपीएल में वापसी करने का ऐलान कर दिया है कि लेकिन फिलहाल यह तय नहीं हुआ है कि वो टीम में किस भूमिका ने नजर आयेंगे.

एबी डिविलियर्स ने कहा – मुझे वापसी का इंतजार

एबी डिविलियर्स ने वीयू स्पोर्ट से कहा, मुझे खुशी है कि विराट ने इसकी पुष्टि कर दी. ईमानदारी से कहूं तो अभी कुछ तय नहीं किया है. मैं अगले साल आईपीएल में जरूर लौटूंगा. किस भूमिका में यह नहीं पता लेकिन मुझे उसकी कमी महसूस हो रही है. उन्होंने कहा, सुना है कि कुछ मैच बैंगलोर में हो सकते हैं. मैं अपने दूसरे घर लौटना चाहूंगा और फिर से खचाखच भरे चिन्नास्वामी स्टेडियम को देखना चाहूंगा. मुझे वापसी का इंतजार है.

एबी डिविलियर्स का आईपीएल करियर

एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में 184 मुकालबे खेले हैं. जिसमें उन्होंने 39.71 के औसत से 5162 रन बनाये हैं. डिविलियर्स ने 3 शतक और 40 अर्धशतक जमाया है. डिविलियर्स 170 मैचों में 40 बार नॉटआउट रहे हैं. आईपीएल में उनका उच्चतम स्कोर 133 रहा है. आईपीएल में डिविलियर्स ने 413 चौके और 251 छक्के जमाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें