17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL Auction: 157 किमी/घंटे की रफ्तार वाला गेंदबाज केकेआर में, अनुभवी खिलाड़ियों वाली नाइटराइडर्स की पूरी टीम

IPL Auction: टी20 क्रिकेट के बड़े-बड़े नाम वाली केकेआर (Kolkata Knight Riders) ने नीलामी से पहले ही अपने कई स्टार्स को रिटेन कर लिया था. नीलामी में भी उसने अपनी सबसे बड़ी बोली वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) पर ही लगाई. कुल 15 खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदने वाली केकेआर (KKR) की पूरी स्क्वाड अब 21 खिलाड़ियों की हो गई है. कोलकाता ने स्पीड स्टार उमरान मलिक (Umran Malik) को भी शामिल कर अपनी गेंदबाजी आक्रमण में धार देने का प्रयास किया है.

IPL Auction: रिंकू सिंह (13 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़), सुनील नरेन (12 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़), हर्षित राणा (4 करोड़), रमनदीप सिंह (4 करोड़) को 69 करोड़ में रिटेन करने के बाद कोलकाता 51 करोड़ का पर्स लेकर नीलामी में उतरी. केकेआर ने नीलामी में 15 खिलाड़ियों को खरीदा. उसने सबसे बड़ी बोली वेंकटेश अय्यर पर लगाई. अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि पर खरीद कर उन्हें इस बार के आईपीएल सीजन का तीसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया. पिछले सीजन में वेकटेश की आक्रामक बल्लेबाजी ने कोलकाता को तीसरा खिताब दिलाया था. उमरान मलिक जैसे तेज गेंदबाज भी उसकी टीम में हैं. उमरान 2022 के आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में थे. वे दिल्ली के खिलाफ एक मैच में 156.9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक कर चर्चा में आए थे. 

केकेआर ने पिछले सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकांश खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, लेकिन अपने कप्तान को छोड़कर. श्रेयस के अप्रत्याशित रूप से बाहर होने के बाद टीम की कप्तानी कौन करता है, यह देखना दिलचस्प होगा.  केकेआर अगर किसी भारतीय को नेतृत्व की बागडोर सौंपता है तो वेंकटेश संभावित कप्तान हो सकते हैं. केकेआर की 21 खिलाड़ियों की टीम में 8 विदेशी खिलाड़ी हैं. केकेआर ने नीलामी 15 खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसमें केवल 5 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. उसने अनुभवी खिलाड़ियों पर ही दांव लगाया है. देखिए केकेआर की नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ियों की पूरी सूची.

क्रम संख्याखिलाड़ीबेस प्राइसनीलामी में प्राप्त रकमकैप्ड/अनकैप्ड
1वेंकटेश अय्यर₹2,00,00,000₹23,75,00,000कैप्ड
2एनरिक नॉर्ट्जे ₹2,00,00,000₹6,50,00,000कैप्ड
3क्विंटन डिकॉक₹2,00,00,000₹3,60,00,000कैप्ड
4अंगकृष रघुवंशी₹30,00,000₹3,00,00,000अनकैप्ड
5स्पेंसर जॉनसन₹2,00,00,000₹2,80,00,000कैप्ड
6मोईन अली₹2,00,00,000₹2,00,00,000कैप्ड
7रहमानुल्लाह गुरबाज₹2,00,00,000₹2,00,00,000कैप्ड
8वैभव अरोरा₹30,00,000₹1,80,00,000अनकैप्ड
9अजिंक्य रहाणे₹1,50,00,000₹1,50,00,000कैप्ड
10रोवमैन पॉवेल₹1,50,00,000₹1,50,00,000कैप्ड
11उमरान मलिक₹75,00,000₹75,00,000कैप्ड
12मनीष पांडेय₹75,00,000₹75,00,000कैप्ड
13अनुकूल रॉय₹30,00,000₹40,00,000अनकैप्ड
14लवनीत सिसोदिया₹30,00,000₹30,00,000अनकैप्ड
15मयंक मारकंडेय₹30,00,000₹30,00,000अनकैप्ड

आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स की पूरी टीम

रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्ट्जे , अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोइन अली, उमरान मलिक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें