11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL Auction 2022: सुरेश रैना को चेन्नई सुपर किंग्स ने क्यों किया नजरअंदाज, सामने आयी बड़ी वजह

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के सीईओ कासी विश्वनाथन ने बताया कि उन्होंने लंबे समय से उनकी टीम की तरफ से खेलने वाले सुरेश रैना की वर्तमान फॉर्म को देखकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में नहीं खरीदा.

मिस्टर आईपीएल (Mr IPL) के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल 2022 में नजर नहीं आयेंगे. क्योंकि मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. यहां तक की चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपन चिन्ना थाला को नजरअंदाज कर दिया. रैना के बाहर होने से फैन्स भी खासा नाराज हैं और सोशल मीडिया पर चेन्नई का मीम्म बनाकर अपना गुस्सा दिखा रहे हैं.

चेन्नई ने बताया सुरेश रैना को नीलामी में क्यों नहीं खरीदा

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के सीईओ कासी विश्वनाथन ने बताया कि उन्होंने लंबे समय से उनकी टीम की तरफ से खेलने वाले सुरेश रैना की वर्तमान फॉर्म को देखकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में नहीं खरीदा. विश्वनाथन ने कहा कि टीम संयोजन और फॉर्म को देखते हुए बायें हाथ का यह बल्लेबाज टीम में फिट नहीं बैठ रहा था. उन्होंने कहा, रैना अतीत में हमारे लिये बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी था लेकिन वर्तमान फॉर्म को ध्यान में रखते हुए वह टीम में फिट नहीं बैठते थे.

Also Read: IPL 2022: ‘Mr IPL फेयरवेल के हकदार’, कांबली बोले- धोनी और सुरेश रैना के भाई-चारे को मिस करेगा टी20 लीग

चेन्नई के सीइओ ने कहा- नीलामी में ऐसा होता है

सीएसके ने सुरेश रैना के साथ-साथ एक अन्य पुराने खिलाड़ी फाफ डु प्लेसी को भी नीलामी में अपनी टीम में शामिल नहीं किया, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने फाफ को खरीदा. विश्वनाथन ने इस बारे में कहा, हमें फाफ की कमी खलेगी जो एक दशक से हमारे साथ था लेकिन नीलामी में ऐसा होता है.

रैना का आईपीएल सफर

सुरेश रैना आईपीएल के सुपरस्टार रहे हैं जिसमें उन्होंने 205 मैचों में एक शतक और 39 अर्धशतक की मदद से 5528 रन बनाये.

चेन्नई ने दीपक चाहर को बताया मैच विजेता

दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदने के बारे में सीएसके के सीईओ ने कहा, हम जानते हैं कि दीपक चाहर मैच विजेता है. उसने हमारी तरफ से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए हमने दीपक को खरीदने को प्राथमिकता में रखा और हम उसे लेने में सफल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें