10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: जूते सिलकर और चूड़ियां बेचकर माता-पिता ने बेटे को बनाया क्रिकेटर, अब आईपीएल में दिखायेगा जलवा

टेनिस गेंद के क्रिकेट में नारायण जलालाबाद (Narayan Jalalabad) के नाम से मशहूर रमेश गेंद और बल्ले से अपने खेल से पहले ही यूट्यूब पर स्टार हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की नीलामी में खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली को देखते हुए 20 लाख का अनुबंध भले ही बहुत बड़ी बात नहीं लगे, लेकिन टेनिस गेंद के क्रिकेट में नाम कमाने वाले रमेश कुमार (Ramesh Kumar) ने इस राशि के साथ सुनिश्चित किया कि उनके पिता को अब आजीविका कमाने के लिए मोची का काम नहीं करना होगा और ना ही उनकी मां को पंजाब के फाजिल्का जिले में चूड़ियां बेचने के लिए एक गांव से दूसरे गांव में घूमना पड़ेगा.

टेनिस गेंद के क्रिकेट में नारायण जलालाबाद के नाम से मशहूर हैं रमेश

टेनिस गेंद के क्रिकेट में नारायण जलालाबाद (Narayan Jalalabad) के नाम से मशहूर रमेश कुमार गेंद और बल्ले से अपने खेल से पहले ही यूट्यूब पर स्टार हैं. नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के साथ अनुबंध के बाद उनकी कहानी अधिक लोगों के पास पहुंची है. रमेश ने इससे पहले भी कई बार अपने उम्रदराज माता-पिता को काम बंद करने को कहा लेकिन उन्होंने कभी उसकी बात नहीं सुनी. आईपीएल करार मिलने के बाद हालांकि अंतत: वे मान गए कि उनके बेटे का खेल में भविष्य है और उन्हें गली-गली भटकने की जरूरत नहीं है.

Also Read: IPL 2022: ‘Mr IPL फेयरवेल के हकदार’, कांबली बोले- धोनी और सुरेश रैना के भाई-चारे को मिस करेगा टी20 लीग

स्थानीय टूर्नामेंट में रमेश ने 10 गेंद में जमाया अर्धशतक

स्थानीय टूर्नामेंट में एक बार 10 गेंद में अर्धशतक जड़ने वाले रमेश ने कहा, वे अंतत: अब और काम नहीं करने के लिए राजी हो गए हैं. मैं कभी नहीं चाहता था कि वे ये काम करें लेकिन मजबूरी में यह काम करना पड़ा. रमेश आईपीएल से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल अपने छोटे भाइयों की शिक्षा के लिए करना चाहते हैं. नीलामी में नाइट राइडर्स द्वारा सफल बोली लगाने के बाद से रमेश का फोन लगातार बज रहा है लेकिन उनके पैर जमीन पर हैं. उन्होंने कहा, अब तक जीवन नहीं बदला है, जीवन तब बदलेगा जब मैं आईपीएल में प्रदर्शन करूंगा. मैं इसे इस तरह देखता हूं कि अंतत: मुझे वह मंच मिल गया जिसकी मुझे जरूरत थी.

रमेश ने पूरे भारत के टेनिस बॉल टूर्नामेंट में अपना जौहर दिखाया

जलालाबाद के 23 वर्षीय रमेश ने सात साल तक पूरे भारत के टेनिस बॉल टूर्नामेंट में अपना जौहर दिखाया है लेकिन पिछले साल ही उन्होंने लैदर गेंद से खेलना शुरू किया. रमेश ने पंजाब क्रिकेट संघ के जिला स्तर के टूर्नामेंट में प्रभावित किया जिसके बाद उन्हें रणजी ट्रॉफी शिविर के लिए बुलाया गया. रमेश हालांकि अपने करियर का श्रेय पंजाब के बल्लेबाज और आईपीएल में नियमित रूप से खेलने वाले गुरकीरत मान को देते हैं जिन्होंने उन्हें मुंबई में नाइट राइडर्स के ट्रायल में पहुंचाने में मदद की.

केकेआर के कोच अभिषेक नायर को भी रमेश ने किया प्रभावित

नाइट राइडर्स के कोच और पूर्व भारतीय आलराउंडर अभिषेक नायर भी रमेश से प्रभावित हुए जिसके बाद टीम ने उन्हें उनके आधार मूल्य पर खरीदा. रमेश ने बताया कि कैसे वह टेनिस गेंद के टूर्नामेंट दिन के 500 से 1000 रुपये कमाने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों की यात्रा करते थे और इसी के कारण उन्हें पहली बार विमान में बैठने का मौका मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें