36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL Auction 2022: पहली बार आईपीएल में शामिल गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाड़ियों की पूरी सूची और सैलरी

गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 में शामिल होने वाली नयी टीम है. इस सीजन में 10 टीमों के बीच मुकाबला होगा. आईपीएल की मेगा नीलामी में गुजरात ने दिल खोलकर खर्च किया. गुजरात ने कई खिलाड़ियों को बड़ी कीमत पर खरीदा है.

गुजरात टाइटंस ने गुरकीरत सिंह, वरुण आरोन, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, अल्जारी जोसेफ, विजय शंकर, जयंत यादव और डोमिनिक ड्रेक्स को आईपीएल की मेगा नीलामी के दूसरे दिन अपनी टीम में शामिल किया है. इससे पहले गुजरात ने पहले दिन नीमाली में बढ़-चढ़कर भाग लिया. राहुल तेवतिया को नौ करोड़ रुपये में खरीदा. लॉकी फर्ग्यूसन ने नीलामी में 10 करोड़ की कमाईकी. मोहम्मद शमी भी गुजरात की टीम में आ गये हैं.

जेसन रॉय को 2 करोड़ में खरीदा

गुजरात ने जेसन रॉय को भी 2 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा है. वह दुनिया के सबसे विनाशकारी टी-20 खिलाड़ियों में से एक हैं. सीवीसी कैपिटल के स्वामित्व वाली नयी आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस गुजरात की दूसरी आईपीएल टीम है और टीम के साथ हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी होंगे जो आईपीएल नौसिखिया के लिए पहले तीन प्रमुख खिलाड़ी होंगे.

Also Read: IPL Auction 2022: नीलामी के बाद कैसी है पंजाब किंग्स की स्थिति, देखें पूरी टीम और खिलाड़ियों की सैलरी
आशीष नेहरा हैं टीम के कोच

आशीष नेहरा नयी टीम के कोच हैं, उसके बाद विक्रम सोलंकी क्रिकेट के निदेशक हैं. गैरी कर्स्टन बल्लेबाजी कोच और सलाहकार आशीष कपूर स्पिन गेंदबाजी कोच और टीम के स्काउट हैं. टीम का घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा, जो गुजरात के मोटेरा में स्थित है. यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है.

गुजरात टाइटंस की टीम

खर्च की राशि : 51.85 करोड़

बची राशि : 15 लाख

विदेशी खिलाड़ी : 08

भारतीय खिलाड़ी : 15

Also Read: IPL Auction 2022: नीलामी के बाद कैसी है मुंबई इंडियंस की स्थिति, जानें खिलाड़ियों के नाम और उनकी सैलरी
खिलाड़ियों का नाम और सैलरी

साइन प्लेयर : हार्दिक पंड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़), शुभमन गिल (8 करोड़).

नीलामी में आये खिलाड़ी : मोहम्मद शमी (6.25 करोड़), जेसन रॉय (2 करोड़), लॉकी फर्ग्यूसन (10 करोड़), सदारंगनी (2.60 करोड़), राहुल तेवतिया (9 करोड़), आर साई किशोर (3 करोड़), नूर अहमद (30 लाख), ड्रॉमिनिक ड्रेक्स (1.10 करोड़), जयंत यादव (1.70 करोड़), विजय शंकर (1.40 करोड़), दर्शन नालखंडे (20 लाख), यश दयाल (3.20 करोड़), अल्जारी जोसेफ (2.40 करोड़), प्रदीप सांगवान (25 लाख), डेविड मिलर (3 करोड़), ऋद्धिमान (1.90 करोड़), मैथ्यू वेड (2.40 करोड़), गुरकीरत सिंह (50 लाख), वरून एरोन (50 लाख).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें