IPL 2025 Purple Cap and Orange Cap Holder: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में अब तक 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं. सातवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला गया, जिसके बाद ऑरेंज और पर्पल कैप होल्डर्स की लिस्ट में काफी बड़े बदलाव देखने को मिला है. पर्पल कैप की दौड़ में नूर अहमद टॉप से फिसलकर पीछे हो गए हैं. वहीं ऑरेंज कैप की रेस में भी ईशान किशन पहला स्थान खोकर चौथे नंबर पर पहुंच चुके हैं. ईशान किशन को यह झटका लखनऊ के खिलाफ शून्य पर आउट होने की वजह से हुआ है.
IPL 2025 ऑरेंज कैप
IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब निकोलस पूरन (LSG) सबसे आगे निकल चुके हैं. पूरन ने SRH के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली. साथ ही इसके पहले भी तूफानी पारी खेलकर अर्धशतक जड़ा था. ऐसे में दो मैचों में 145 रन बनाकर उन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है.
यह भी पढ़ें- CSK के खिलाफ कोहली के पास इतिहास रचने का मौका, दो बड़े रिकॉर्ड दांव पर
यह भी पढ़ें- CSK vs RCB Pitch Report: चेपॉक की पिच का ऐसे रहे हैं आंकड़े, दोनों टीमों की निगाहें मैच जीतने पर
IPL 2025 में ऑरेंज कैप होल्डर खिलाड़ी
- निकोलस पूरन (LSG)– 145 रन (2 मैच)
- मिचेल मार्श (LSG)– 124 रन (2 मैच)
- ट्रैविस हेड (SRH)– 114 रन (2 मैच)
- ईशान किशन (MI)– 106 रन (2 मैच)
- ध्रुव जुरेल (RR)– 103 रन (2 मैच)
IPL 2025 पर्पल कैप
पर्पल कैप की रेस में भी बड़ा उलटफेर भी देखने को मिला है. लखनऊ सुपर जायंट्स के शार्दूल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टॉप स्थान हासिल कर लिया है. अब CSK के नूर अहमद दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं और LSG के शार्दुल ठाकुर पहले पायदान पर आ गए हैं.
IPL 2025 में पर्पल कैप टॉप 5 गेंदबाज
- शार्दूल ठाकुर (LSG)– 6 विकेट (2 मैच)
- नूर अहमद (CSK)– 4 विकेट (1 मैच)
- खलील अहमद (CSK)– 3 विकेट (1 मैच)
- क्रुणाल पांड्या (RCB)– 3 विकेट (1 मैच)
- साई किशोर (GT)– 3 विकेट (1 मैच)
यह भी पढ़ें- CSK vs RCB Head to Head Records: रुतुराज-रजत में होगी टक्कर, दोनों टीमों का ऐसा रहा है जीत का आंकड़ा