IPL 2023, Jofra Archer: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. फ्रेंचाइंजियों ने अभी से ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं, मुंबई इंडियंस को हाल ही में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रूप में बड़ा झटका लगा था. बुमराह पीठ की चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. इस बीच मुंबई के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, जिससे उसे राहत मिलेगी. दरअसल, इंग्लैंड टीम के स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट आई है. वह आईपीएल 2023 के पूरे सीजन मुंबई इंडियंस के लिए उपलब्ध रहेंगे.
मुंबई इंडियंस को मिली बड़ी राहत
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जोफ्रा आर्चर आईपीएल के पूरे सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे. हमेशा की तरह उनकी फ्रेंचाइजी और ईसीबी उनके कार्यभार का प्रबंधन करेंगे. जिसके बाद मुंबई इंडियंस को थोड़ी राहत मिली है. हालांकि, मुंबई इंडियंस को हाल ही में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाहर होने से बड़ा झटका लगा था. वहीं, आर्चर की फिटनेस ने भी मुंबई की टेंशन बढ़ा दी थी. लेकिन अब आर्चर के पूरे सीजन में उपलब्ध रहने की जानकारी सामने आने के बाद मुंबई को बड़ी राहत मिली है.
आईपीएल में खेलने को पूरी तरह से फिट जोफ्रा
ईसीबी के जोफ्रा आर्चर के फिटनेस की जानकारी देते हुए कहा कि, 'जोफ्रा आईपीएल में पूरी भूमिका निभाने में पूरी तरह से तैयार हैं, क्या आपने उन्हें ढाका वनडे के दौरान एक्शन में नहीं देखा है.' ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में जोफ्रा आचार ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट अपने नाम किये. बता दें कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में आर्चर को 8 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि, वह पिछले सीजन अपनी चोट के कारण टीम के लिए डब्यू नहीं कर सके थे.
लंबे समय तक चोट से जूझने वाले आर्चर ने इस साल दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग के जरिए कमबैक किया और अब वह आईपीएल 2023 के लिए मुंबई के लिए डब्यू करने के लिए तैयार है. मुंबई इंडियंस अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ करेगी.