आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए मेगा ऑक्शन समाप्त होने के साथ ही सभी टीमें मुकाबले के लिए तैयार हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) ने भी नये सत्र के लिए अपनी टीम में 22 खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसमें 8 विदेशी और 14 भारतीय खिलाड़ियों पर भरोसा जताया. आरसीबी की टीम में विराट कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी बन हैं. उन्हें टीम ने 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया.
नीलामी में आरसीबी ने 22 खिलाड़ियों में खर्च किये 55.45 करोड़ रुपये
खर्च की राशि : 55.45 करोड़
बची राशि : 1.55 करोड़
नीलामी में आरसीबी की टीम ने 22 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कुल 55.45 करोड़ रुपये खर्च किये. आरसीबी के पास अब केवल 1.55 करोड़ रुपये शेष रह गये हैं.
आरसीबी ने इन चार खिलाड़ियों को किया रिटेन
आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2022 के लिए कुल 22 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. जिसमें 14 भारतीय खिलाड़ी और 8 विदेशी खिलाड़ी को शामिल किया है.
रिटेन प्लेयर
विराट कोहली - 15 करोड़
ग्लेन मैक्सवेल - 11 करोड़
मोहम्मद सिराज - 7 करोड़
सुयशस प्रभु देसाई - 30 लाख
आरसीबी की नयी टीम
विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़), सुयशस प्रभु देसाई (30 लाख), फाफ डुप्लेसी (7 करोड़), हर्षल पटेल (10.75 करोड़), वानिंदु हसरंगा (10.75 करोड़), दिनेश कार्तिक (5.50 करोड़), जोश हेजलवुड (7.75 करोड़), शहबाज अहमद (2.40 करोड़), अनुज रावत (4.80 करोड़), आकाशदीप (20 लाख), महिपाल लोमरोर (95 लाख), फिन एलन (80 लाख), शर्फेन फोडेन (1 करोड़), जेसन बेहरनडॉर्फ (75 लाख), चामा मिलिंद (25 लाख), अनिश्वर गौतम (20 लाख), कर्ण शर्मा (50 लाख), सिद्धार्थ कॉल (75 लाख), लवनिथ सिसोदिया (20 लाख) और डेविड विले (2 करोड़).