11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2021 सस्पेंड होने से RCB फैंस का वो सपना जो अधूरा रह गया

IPL 2021 Suspended: IPL 2021 को अनिश्चित काल के लिए अस्थगित होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों को झटका लगा है. वहीं इस सीजन स्थगित हो जाने के बाद RCB फैंस का एक सपना फिलहाल अधूरा रह गया.

IPL 2021 Suspended: भारत समेत पूरी दुनिया में कोराना वायरस ने दहशत मचा रखी है. भारत में कोरोना की दूसरी लहर और भी ज्यादा तबाही मचा रही है. इस माहामारी के चपेट में आकर देश के 2 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, वहीं देश में अब रोजाना 3.50 लाख से ज्यादा मामले मिले लगे है. इस महामारी के चलते पिछले एक साल खेलों की दुनिया पर भी बहुत बुरा असर पड़ा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार को BCCI के दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग IPL 2021 को अनिश्चित काल के लिए अस्थगित कर दिया है.


RCB फैंस का वो सपना जो अधूरा रह गया

IPL 2021 को अनिश्चित काल के लिए अस्थगित होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों को झटका लगा है. वहीं इस सीजन स्थगित हो जाने के बाद RCB फैंस का एक सपना फिलहाल अधूरा रह गया. बता दें कि विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों में लाल की जगह नीली जर्सी पहनने का फैसला किया था. आरसीबी ने कोरोना से लड़ रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स को अपना समर्थन देने के लिए लाल की जगह नीली जर्सी पहनने का फैसला किया था.

Also Read: कब खेले जाएंगे IPL 2021 बाकी बचे मैच? टीम इंडिया के बिजी शेड्यूल के बीच BCCI के पास मात्र ये है रास्ता

विराट कोहली की टीम सोमवार को कोलकाता और आरसीबी के बीच होने वाले मैच में ही नीली जर्सी के साथ मैदान पर उतरने वाली थी पर केकेआर के दो खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उस मैच को रिशेड्यूल कर दिया गया था. वहीं आज हैदराबाद और दिल्ली के कुछ खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद बीसीसीआई ने IPL 2021 को अनिश्चित काल के लिए अस्थगित कर दिया. जिससे आरसीबी के फैंस का अपनी टीम को नीली जर्सी के साथ मैदान पर खेलते हुए देखने का सपना फिलहाल के लिए अधूरा रह गया.

बता दें कि आरसीबी ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में बैंगलोर और अन्य शहरों में 100 वेंटिलेटर और 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान करने का एलान भी किया है. फ्रेंचाइजी ने इसके लिए गेट इंडिया फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel