नयी दिल्ली : बड़े मैचों में खेलने का अपार अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के रविवार को यहां होने वाले पहले क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के मजबूत दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी. दिल्ली की टीम लीग में 20 अंक लेकर सबसे ऊपर रही और जिससे उनके प्रदर्शन में निरंतरता का पता चलता है.
इस सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स पर दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी रहा है. दिल्ली दोनों मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत दर्ज करने में सफल रही है. कोविड-19 के कारण टूर्नामेंट बीच में स्थगित होने के बावजूद दिल्ली ने अपनी निरंतरता बनाये रखी थी. हालांकि दोनों टीमें अपना अंतिम मैच गंवा चुकी है, लेकिन इस मैच में जोरदार वापसी के साथ फाइनल का टिकट कटाने उतरेगी.
दिल्ली का मजबूत पक्ष गेंदबाजी
दिल्ली कैपिटल्स ने भले ही लीग चरण में 10 मैच जीते, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में वैसा आत्मविश्वास नहीं दिखा. हालांकि यूएइ चरण में बल्लेबाजों ने कुछ अच्छी पारियां खेलीं. टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाये. मार्कस स्टोइनिस के चोटिल होने के कारण उनकी टीम का संतुलन गड़बड़ाया. शिमरोन हेटमायर ने डेथ ओवरों में अच्छी भूमिका निभायी, लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया, दिल्ली का मजबूत पक्ष उसकी गेंदबाजी है.
बल्लेबाजी
बल्लेबाज - मैच - रन - बेस्ट
शिखर धवन - 14 - 544 - 92
पृथ्वी शॉ - 13 - 401 - 82
रिषभ पंत - 14 - 362 - 58*
हेटमायर - 12 - 188 - 53*
स्टीव स्मिथ - 8 - 152 - 39
गेंदबाजी
गेंदबाज - मैच - विकेट - बेस्ट
आवेश खान - 14 - 22 - 13/3
अक्षर पटेल - 10 - 15 - 21/3
रबाडा - 13 - 13 - 36/3
नोर्टजे - 6 - 9 - 12/2
दिल्ली कैपिटल्स : रिषभ पंत (कप्तान), रहाणे, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, धवन, हेटमायर, श्रेयस अय्यर, स्मिथ, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्त्जे, आवेश खान, बेन ड्वारशुइस, इशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, कुलवंत खेजरोलिया, लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, टॉम करन, उमेश यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, सैम बिलिंग्स और विष्णु विनोद.
चेन्नई के पास अनुभवी खिलाड़ी
चेन्नई अपने उम्रदराज अनुभवी खिलाड़ियों पर विश्वास करता रहा है और अपनी टीम में अधिक फेरबदल भी नहीं करता है. रुतुराज गायकवाड़ अपवाद कहे जा सकते हैं, जिनके बारे में यह कहा जा सकता है कि वह पिछले एक दशक में चेन्नई सुपर किंग्स की पहली देन हैं. धौनी का सिद्धांत स्पष्ट है, जो आजमाये जा चुके हैं, जिन्हें अनुभव है उन पर भरोसा रखो.
बल्लेबाजी
बल्लेबाज - मैच - रन - बेस्ट
डुप्लेसी - 14 - 546 - 95*
रुतुराज - 14 - 533 - 101*
मोइन अली - 13 - 304 - 58
रायडू - 14 - 256 - 72*
जडेजा - 14 - 227 - 62*
गेंदबाजी
गेंदबाज - मैच - विकेट - बेस्ट
शार्दुल - 14 - 18 - 3/28
दीपक - 13 - 13 - 4/13
ब्रावो - 09 - 12 - 3/24
जडेजा - 14 - 10 - 3/13
मोइन अली - 13 - 5 - 3/7
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसी, इमरान ताहिर, एन जगदीसन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिचेल सैंटनर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, आर साई किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत.
हेड टू हेड
दोनों टीमों ने अब तक 25 मैच खेले हैं
10 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं
15 मैचों में चेन्नई ने विजय हासिल की है
दो सत्र से दिल्ली को हरा नहीं सकी है चेन्नई
जो जीता, उसे फाइनल का टिकट
Posted By: Amlesh nandan.