11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2021 : कोरोना से उबरे माइक हसी, आईपीएल स्थगित होने के 12 दिन बाद लौटे ऑस्ट्रेलिया

IPL 2021, Michael Hussey, recovers from Corona, returns to Australia 12 days, IPL postponement चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी (Michael Hussey) ने कोरोना का मात दे दिया है. कोरोना को हराने के बाद हसी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गये हैं. ऐसी संभावना है कि सोमवार को हसी ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे. हसी रविवार को दोहा होते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए.

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी (Michael Hussey) ने कोरोना का मात दे दिया है. कोरोना को हराने के बाद हसी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गये हैं. ऐसी संभावना है कि सोमवार को हसी ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे. हसी रविवार को दोहा होते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज का शुक्रवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR test) में निगेटिव रिपोर्ट आया, उसके बाद से उनका ऑस्ट्रेलिया लौटने का रास्ता साफ हुआ. चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन ने बताया, हसी चार्टर्ड प्लेन से दोहा होते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए.

Also Read: भारतीय क्रिकेटर जडेजा का कोरोना से निधन, खेल जगत में शोक की लहर

दरअसल बायो बबल में हसी समेत कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया. उसके बाद सभी क्रिकेटर अपने-अपने घर लौट गये. लेकिन कोरोना पॉजिटिव माइकल हसी को एयर एंबुलेंस से चेन्नई भेजा गया. जहां अस्पताल में उनका लंबा इलाज चला.

निगेटिव आने के बाद फिर से पॉजिटिव आये थे हसी

कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हसी और सुपरकिंग्स के गेंदबाजी कोच एल बालाजी को दिल्ली से एयर एंबुलेंस में चेन्नई लाया गया था. जहां हसी एक बार निगेटिव आ गये थे, लेकिन फिर से टेस्ट कराया गया, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आ गया था. जिसके बाद उन्हें लंबे समय तक अपने घर वापसी के लिए इंतजार करना पड़ा.

Also Read: IPL स्थगित लेकिन झारखंड में शुरू हो रहा PPL, 9 टीमें ले रही हिस्सा

इधर आईपीएल 2021 से जुड़े ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ी मालदीव में कोरेंटिन में हैं. वहां से सभी ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे. मालूम हो भारत में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया सरकार ने सभी भारतीय उड़ानों पर बैन लगा दिया है. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के सामने घर वापसी की समस्या खड़ी हो गयी थी. लेकिन बीसीसीआई की पहल के बाद सभी विदेशी खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन से घर भेजा गया.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel