12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021 : आज से धूम-धड़ाका, पहले मुकाबले में मुंबई और आरसीबी के बीच भिड़ंत, देखें किसमें कितना है दम

IPL 2021, Mumbai Indians, Playing XI, Arjun Tendulkar, MI vs RCB, virat kohli, rohit sharma आईपीएल 2021 की आज से धमाकेदार शुरुआत होगी. पहले मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी.

  • आईपीएल 2021 का उद्घाटन आज, पहले मैच में मुंबई और आरसीबी की टीमें आमने-सामने

  • मुंबई की टीम ने यूएई में आखिरी बार आरसीबी को पांच विकेट से हराया था

  • आईपीएल में आरसीबी पर मुंबई का पलड़ा भारी, 19 मैच में जीत दर्ज की है रोहित सेना

आईपीएल 2021 की आज से धमाकेदार शुरुआत होगी. पहले मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी.

इसी के साथ 52 दिनों तक चलने वाले इस क्रिकेट के महासमर की शुरुआत भी हो जाएगी. बिना दर्शकों के मैदान पर चौकों और छक्कों की बरसात होगी. कोरोना के खौफ के बीच दर्शक अपने घरों पर अपने पसंदीदा प्लेयर को मैदान पर धमाका करते देख सकते हैं.

Also Read: IPL 2021 : मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले कोहली को मिल गया ‘मैच विनर’, 20 लाख के इस खिलाड़ी ने जड़ दिये 49 बॉल पर 104 रन

दोनों टीमों के पास बिग हिटर

आरसीबी और मुंबई इंडियंस के पास एक से बढ़कर एक, मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं. अगर इनका बल्ला या गेंद चली तो टीम की जीत पक्की है. जिसमें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और पोलार्ड मुंबई की ओर से. जबकि विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पड्डिकल, मैक्सवेल, रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी आरसीबी में मौजूद हैं. जिनका बल्ला या गेंद चला तो मैच का रुख बदलते देर नहीं लगेगा.

हेड टू हेड – दोनों टीमों के बीच अब तक 29 बार मुकाबले हो चुके हैं. जिसमें मुंबई की टीम ने 19 और आरसीबी की टीम ने 10 मैच जीते हैं. आखिर मुकाबला दोनों टीमों के बीच यूएई में 20 अक्टूबर 2020 को हुआ था, जिसमें मुंबई की टीम ने आरसीबी को पांच विकेट से हराया था.

Also Read: IPL 2021 में बिहार के ये खिलाड़ी मचाएंगे धमाल, कोई है धुंआधार बल्लेबाज तो कोई शानदार गेंदबाज

सबसे अधिक 19 बार 200 प्लस रन आरसीबी के नाम

आरसीबी की टीम आईपीएल में सबसे अधिक बार 200 प्लस रन बनाने वाली टीम है. आरसीबी ने 19 बार 200 प्लस रन बनाये हैं. जबकी मुंबई ने 14 बार 200 प्लस रन बनाये हैं. इस मामले में दूसरे स्थान पर धौनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसने 17 बार 200 से अधिक रन बनाये हैं.

अर्जुन पर होगी निगाहें

पहले मुकाबले में मुंबई की ओर से सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में डेब्यू करने वाले हैं. अगर आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन पर रखा जाता है, तो आईपीएल में उनका पदार्पण मैच होगा.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें