11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020 in UAE : आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से ? जानें टाइमिंग

Indian Premier League, IPL news, IPL Live Score,ipl 2020 schedule,IPL 2020 in UAE,ipl 2020 date,IPL,indian premier league कोरोना संक्रमण कारण टी20 विश्वकप के रद्द होने के बाद अब क्रिकेट प्रेमियों की नजर आईपीएल 2020 पर टीकी हुई हैं. यह तो तह है कि इस बार का आईपीएल टूर्नामेंट भारत में न होकर यूएई में होना है. हालांकि अब भी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है.

नयी दिल्ली : कोरोना संक्रमण कारण टी20 विश्वकप के रद्द होने के बाद अब क्रिकेट प्रेमियों की नजर आईपीएल 2020 पर टीकी हुई हैं. यह तो तह है कि इस बार का आईपीएल टूर्नामेंट भारत में न होकर यूएई में होना है. हालांकि अब भी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है.

इस बीच खबर आ रही है कि आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से हो सकती है. पहले खबर आयी थी कि टूर्नामेंट की शुरुआत 26 सितंबर से हो सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2020 के मैच शाम 7.30 बजे से शुरू किये जा सकते हैं. भारत में ये मैच 8 बजे से शुरू होते थे.

गौरतलब है कि टी20 विश्व कप के टलने के बाद आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के आयोजन की संभावना बढ़ गई है जिसे देखते हुए टूर्नामेंट की संचालन परिषद (जीसी) अगले एक सप्ताह या 10 दिनों के अंदर बैठक कर आगे की योजना को तैयार करेगी.

कोविड-19 के कारण आईपीएल को अपने तय समय पर नहीं खेला जा सका था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी20 विश्व कप को स्थगित कर दिया जिससे सितंबर से नवंबर की शुरुआत तक आईपीएल के आयोजन का समय मिल गया है. आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा, आईपीएल जीसी एक सप्ताह या 10 दिनों के भीतर बैठक कर हर तरह का निर्णय (अंतिम कार्यक्रम) लेगी.

अब तक की योजना यही है कि 60 मैचों वाले पूर्ण आईपीएल का आयोजन हो. इस बात की संभावना अधिक है कि इसका आयोजन यूएई में होगा. पटेल ने वर्तमान परिदृश्य में टूर्नामेंट के संचालन में मुख्य चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर कहा, मुश्किल सिर्फ इसके परिचालन को लेकर है. आप इसका आयोजन देश में करें या बाहर, इससे काई फर्क नहीं पड़ता (कोई दर्शक नहीं होंगे).

आईसीसी की घोषणा से पहले ही आईपीएल से जुड़ी फ्रेंचाइजियों ने अपनी योजनाओं पर काम करना शुरु कर दिया था. महामारी के दौरान ज्यादातर भारतीय खिलाड़ियों की मैदान तक पहुंच नहीं होने के कारण, टीमों को तैयारी करने के लिए कम से कम तीन से चार सप्ताह की आवश्यकता होगी. विदेशी खिलाड़ी सीधे अपने देशों से संयुक्त अरब अमीरात पहुंचेंगे.

आईपीएल के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी जिसमें टेस्ट खिलाड़ियों के अभ्यास का मुद्दा अहम होगा. चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी जैसे टेस्ट विशेषज्ञ, जो आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं. ये खिलाड़ी आईपीएल के समय में अहमदाबाद के पुनर्निर्मित मोटेरा स्टेडियम में जैव-सुरक्षित वातावरण में अभ्यास कर सकते हैं. महामारी के दौरान ‘घर से काम’ की सफलता को देखते हुए इस बात की संभावना है कि आईपीएल कमेंट्री घर से होगी.

यह सुरक्षित और लागत को कम करने वाला विकल्प होगा जिससे 71 साल के सुनील गावस्कर जैसे कामेंटेटर को सहूलियत होगी. किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने कहा कि दर्शक लाइव क्रिकेट के लिए तरस रहे हैं और ऐसे में इस आईपीएल को टेलीविजन पर रिकार्ड संख्या में लोग देखेंगे. यह देखना हालांकि बाकी है कि प्रसारणकर्ता मौजूदा वित्तीय माहौल में प्रायोजकों से कितना आकर्षित कर पाता है.

आईपीएल जीसी बैठक में जिन मुद्दों का हल खोजा जाएगा उनमें 1) एक दिन में अधिक दो मैचों का आयोजन

2) बीसीसीआई को आईपीएल टीमों को एक मानक संचालन प्रक्रिया प्रदान करने की आवश्यकता होगी, भले ही उनके पास अपने एसओपी होंगे. इस साल दर्शक स्टेडियम में नहीं जा पायेंगे जिससे फ्रेंचाइजियों को नुकसान होगा, क्या बीसीसीआई फ्रेंचाइजियों की भरपायी करेगी.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें