27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जानें कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 मुकाबला

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत रविवार 10 दिसंबर को पहले टी20 मुकाबले के साथ करेगी. मैच शाम 7:30 बजे से डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा. क्रिकेट प्रेमी जानना चाहते हैं कि वह ये मुकाबला कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं तो चलिए जानते हैं.

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत रविवार 10 दिसंबर को पहले टी20 मुकाबले के साथ करेगी. मैच शाम 7:30 बजे से डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम की नजरें ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका को भी चारों खाने चित करने की होगी. ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज मेन मिली 4-1 से बाड़ी जीत के बाद भारतीय टीम पूरी तरह उत्साह से भारी हुई होगी. हालांकि साउथ अफ्रीका के साथ खेला जाने वाला मुकाबला भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होने वाली है. ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए मुकाबले में भारतीय खेमे में सभी युवा खिलाड़ी खेल रहे थे. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में रविंद्र जडेजा और शुभमन गिल जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान उन्हें कैसे प्लेइंग 11 में फिट करते हैं. क्रिकेट प्रेमी जानना चाहते हैं कि वह ये मुकाबला कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं तो चलिए जानते हैं.

यहां मुफ्त में देख सकते हैं  भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप दर्शकों के लिए भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के पहले टी20 मैच को स्मार्ट टीवी, लैपटॉप और स्मार्टफोन जैसे विभिन्न प्लेटफार्मों पर स्ट्रीम करेगा. ऐप का उपयोग करके स्मार्टफोन पर मैचों को मुफ्त में स्ट्रीम किया जा सकता है, लेकिन अन्य डिवाइस के लिए डिज़्नी+हॉटस्टार सदस्यता की आवश्यकता होगी.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के समय में काफी अंतर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के समय में काफी अंतर है. भारत, दक्षिण अफ्रीका से 3.30 घंटे आगे चलता है. जब भारत में सुबह के 10 बज रहे होते हैं, तो साउथ अफ्रीका में उस समय सवेरे के 6.30 बजते हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका टूर पर मैचों के समय में भी बड़ा अंतर रहने वाला है.

शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा मैच

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टी20 मुकाबला 10 दिसंबर को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं बाकी के दो टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरू होंगे. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं आखिरी के दो वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से आयोजित होगा. टेस्ट सीरीज के दोनों ही मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेले जाएंगे.

IND VS SA: पिच रिपोर्ट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच डरबन के किंग्समीड ग्राउंड में खेला जाएगा. किंग्समीड की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है. किंग्समीड पर औसत स्कोर लगभग 170 रहा है. इस मैदान पर गेंदबाज बल्लेबाज के सामने जूझते नजर आ सकते हैं. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का विकल्प चुन सकती है.

IND VS SA: मौसम पूर्वानुमान

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टी20 मैच के दौरान बारिश की 20% संभावना है। किंग्समीड, डरबन में रविवार को होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के पहले टी20 मैच में बारिश के कारण रुकावट या देरी होने की आशंका है. डरबन में खेल के दौरान बारिश की 20% संभावना है और बादल छाए रहने की उम्मीद है. 80 के दशक में उच्च आर्द्रता के स्तर के साथ, तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

तीन टी20 मैचों के लिए भारत की टीम

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

साउथ अफ्रीका की टी20 टीम

एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीत्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा टी20),डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन (पहला और दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी20), एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स.

भारतीय टीम की संभावित एकादश

  • यशस्वी जयसवाल

  • शुभमन गिल

  • श्रेयस अय्यर

  • सूर्यकुमार यादव (कप्तान)

  • रिंकू सिंह

  • जितेश शर्मा (विकेटकीपर)

  • रवींद्र जड़ेजा

  • रवि बिश्नोई

  • मोहम्मद सिराज

  • मुकेश कुमार

  • अर्शदीप सिंह

दक्षिण अफ्रीका की संभावित एकादश

  • रीजा हेंड्रिक्स

  • मैथ्यू ब्रीट्जके

  • एडेन मार्कराम

  • डेविड मिलर

  • हेनरिक क्लासेन

  • ट्रिस्टन स्टब्स

  • डोनोवन फरेरा

  • मार्को जेन्सन

  • केशव महाराज

  • गेराल्ड कोएट्जी

  • लिजाड विलियम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें