भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे इंटरनेशनल आज पर्ल में खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बनाए. दक्षिण अफ्रिका ने सात विकेट से यह मुकाबला जीत लिया और टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा. तीसरा वनडे रविवार 23 जनवरी को खेला जायेगा.
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा वनडे इंटरनेशनल भी जीत लिया है और इस प्रकार वनडे सीरीज पर भी दक्षिण अफ्रीका का कब्जा हो गया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 11 गेंद शेष रहते तीन विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाकर मैच जीता.
युजवेंद्र चहल ने कप्तान टेम्बा बावुमा के रूप में एक महत्वपूर्ण विकेट चटकाया है. बावुमा 35 रन बनाकर आउट हो गये हैं. इस प्रकार दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका लगा है. जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को अब भी 73 रनों की जरूरत है. बल्लेबाजी करने रस्सी वान डेर डूसेन आए हैं.
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 288 रनों का लक्ष्य दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 287 रन बनाए. केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतक जड़ा. शार्दुल ठाकुर लगातार दूसरे मैच में नॉटआउट रहे और पहली मैच में अर्धशतक के बाद इस मैच में 40 रनों की पारी खेली.
कप्तान केएल राहुल ने कहा कि मुझे लगता है कि बोर्ड पर रन बनाना महत्वपूर्ण है और यह अनुमान है कि विकेट बाद में धीमा हो जायेगा. बीच के ओवरों में हम साझेदारी नहीं कर सके, पिछले गेम से यही सीख मिली. उम्मीद है कि हम आज वहां और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.