13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs South Africa 2nd ODI : दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया, वनडे सीरीज पर किया कब्जा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे इंटरनेशनल आज पर्ल में खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बनाए. दक्षिण अफ्रिका ने सात विकेट से यह मुकाबला जीत लिया और टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा. तीसरा वनडे रविवार 23 जनवरी को खेला जायेगा.

लाइव अपडेट

दक्षिण अफ्रीका ने जीता दूसरा वनडे और सीरीज

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा वनडे इंटरनेशनल भी जीत लिया है और इस प्रकार वनडे सीरीज पर भी दक्षिण अफ्रीका का कब्जा हो गया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 11 गेंद शेष रहते तीन विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाकर मैच जीता.

दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 54 गेंद में 40 रन

दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अब केवल 40 रनों की जरूरत है, जबकि उसके पास 54 गेंद शेष हैं. बड़ी मुश्किल से भारतीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के केवल तीन बल्लेबाजों को अब तक आउट कर पाए हैं.

युजवेंद्र चहल ने कप्तान बावुमा को किया आउट

युजवेंद्र चहल ने कप्तान टेम्बा बावुमा के रूप में एक महत्वपूर्ण विकेट चटकाया है. बावुमा 35 रन बनाकर आउट हो गये हैं. इस प्रकार दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका लगा है. जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को अब भी 73 रनों की जरूरत है. बल्लेबाजी करने रस्सी वान डेर डूसेन आए हैं.

बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका को दिया दूसरा झटका

जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीके के सलामी बल्लेबाज जेनमैन मलान को आउट कर दिया है. मलान 91 रन बनाकर आउट हो गये हैं. बुमराह ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने एडन मार्कराम आए हैं.

शार्दुल ठाकुर ने दक्षिण अफ्रीका को दिया पहला झटका

शार्दुल ठाकुर ने दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया है. क्विंटन डिकॉक 78 रन बनाकर आउट हो गये हैं. ठाकुर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया है. एक डीआरएस के बाद डिकॉक आउट करार दिये गये. दक्षिण अफ्रीका को 132 रन पर पहला झटका लगा है.

दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 के पार

16वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 100 के स्कोर को पार कर लिया है. क्विंटन डिकॉक 64 रन और मलान 38 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका का अब तक एक भी विकेट नहीं गिरा है.

क्विंटन डिकॉक ने जड़ा अर्धशतक

क्विंटन डिकॉक ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. दक्षिण अफ्रीका ने बिना किसी नुकसान के 74 रन बना लिए हैं. डिकॉक ने अपनी पारी में 6 चौका और 2 छक्का लगाया है. क्रीज पर उनका साथ मलान दे रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 50 के पार

दक्षिण अफ्रीका का स्कोर बिना किसी नुकसान के 50 के पार पहुंच गया है. दक्षिण अफ्रीका ने आठवें ओवर में 50 का स्कोर पूरा किया. क्विंटन डिकॉक 40 और जेनमैन मलान 16 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. क्विंटन डिकॉक और जेनमैन मलान क्रीज पर मौजूद हैं.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 288 रन का लक्ष्य

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 288 रनों का लक्ष्य दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 287 रन बनाए. केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतक जड़ा. शार्दुल ठाकुर लगातार दूसरे मैच में नॉटआउट रहे और पहली मैच में अर्धशतक के बाद इस मैच में 40 रनों की पारी खेली.

भारत का स्कोर 250 के पार 

46 ओवर की समाप्ति पर भारत ने छह विकेट खोकर 252 रन बना लिए हैं. शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर मौजूद हैं. ठाकुर जहां 29 रन बनाकर खेल रहे हैं, वहीं अश्विन ने अभी तक 4 रन बनाए हैं.

वेंकटेश अय्यर 22 रन बनाकर आउट

भारत को छठा झटका लगा है. वेंकटेश अय्यर आउट हो गये हैं. क्विंटन डिकॉक ने उन्हें स्टंप आउट किया. वेंकटेश अय्यर ने अपनी 22 रन की पारी में एक छक्का लगाया.

ऋषभ पंत के बाद श्रेयस अय्यर आउट

ऋषभ पंत के बाद श्रेयस अय्यर आउट हो गये हैं. उन्होंने 14 गेंद पर 11 रन बनाया और उन्हें शम्सी ने बोल्ड कर दिया. अय्यर के आउट होने के बाद शार्दुल ठाकुर मैदान पर आये हैं.

ऋषभ पंत आउट

ऋषभ पंत 85 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उन्हें Shamsi ने 85 रन के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. पंत ने 71 बाॅल खेलकर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 85 रन बनाये.

के एल राहुल आउट

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल 55 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उन्हें Magala ने आउट किया है. पंत अभी 85 रन बनाकर खेल रहे हैं.

ऋषभ पंत ने जड़ा अर्धशतक 

ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. टीम इंडिया का स्कोर 140 के पार पहुंच गया है. पंत ने 46 गेंद पर 55 रन बना लिए है. अपनी पारी में उन्होंने 7 चौका एक छक्का लगाया है. केएल राहुल भी अर्धशतक के करीब पहुंच गये हैं.

टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार

केल राहुल और ऋषभ पंत की जोड़ी ने टीम इंडिया के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया है. 20 ओवर की समाप्ति पर भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं. राहुल 41 और पंत 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.

विराट कोहली आउट, भारत को दूसरा झटका 

टीम इंडिया का दूसरा झटका लगा है. विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गये हैं. पिछले मैच में विराट ने 79 रनों की शानदार पारी खेली थी. विराट केशव महाराज की एक गेंद को समझ नहीं पाए और टेम्बा बावुमा के हाथों में कैच थमा बैठे.

भारत को पहला झटका, धवन आउट

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आउट हो गये हैं. भारत को 12वें ओवर में पहला झटका लगा है. शिखर धवन 38 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए हैं. उनकी जगह विराट कोहली क्रीज पर आए हैं.

10 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 57

10 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 57 रन हो गया है. केएल राहुल 21 और शिखर धवन 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. पहला पावर प्ले समाप्त हो गया है.

टीम इंडिया के 50 रन पूरे

केएल राहुल और शिखर धवन ने 53 रनों की साझेदारी कर ली है. टीम इंडिया का स्कोर भी बिना किसी नुकसान के 50 के पार पहुंच गया है. राहुल 18 और शिखर धवन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. नौवें ओवर में भारत ने 50 का स्कोर पार किया.

5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 33 रन

पांच ओवर की समाप्ति पर भारत ने बिना किसी नुकसान के 33 रन बना लिए हैं. शिखर धवन 17 और कप्तान केएल राहुल 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू, केएल राहुल और धवन क्रीज पर

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. कप्तान केएल राहुल और शिखर धवन क्रीज पर मौजूद हैं. पहले वनडे में के एल राहुल कुछ खास रन नहीं बना पाए थे, जबकि धवन ने महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा था.

भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं

कप्तान केएल राहुल ने कहा कि मुझे लगता है कि बोर्ड पर रन बनाना महत्वपूर्ण है और यह अनुमान है कि विकेट बाद में धीमा हो जायेगा. बीच के ओवरों में हम साझेदारी नहीं कर सके, पिछले गेम से यही सीख मिली. उम्मीद है कि हम आज वहां और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

भारत की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेनमैन मालन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, सिसांडा मगला, तबरेज शम्सी.

भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज का फैसला किया है. पहला वनडे हारकर भारत सीरीज में 1-0 से पीछे है. सीरीज में बने रहने के लिए भारत को आज का मुकाबला जीतना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें