21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India vs Pakistan Asia Cup 2025 Final: भारत को लगा जीत का तिलक, पाकिस्तान को हरा बना चैंपियन

India vs Pakistan Live Score Asia Cup 2025 Final: 9 वीं बार भारत बना एशिया कप विजेता. फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर रचा इतिहास. भारत के लिए तिलक वर्मा ने खेली नाबाद 69 रन की पारी. वहीं कुलदीप यादव ने चटकाए 4 विकेट.

India vs Pakistan Highlights Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत ने जीतकर अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया ने 9 वीं बार खिताब अपने नाम किया है. पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर इस खिताबी जंग को अपने नाम दर्ज कराया. भारत की ओर से तिलक वर्मा ने शानदार फिफ्टी लगाई. तिलक ने नाबाद 69 रन की पारी खेली. इसके अलावा शिवम दुबे (33रन) संजू सैमसन (24 रन) ने भी टीम के लिए अहम योगदान दिया. इसके अलावा गेंदबाजी में भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले और अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और वरण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट हासिल किए. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 147 रन का लक्ष्य दिया. पाक टीम की ओर से साहिबजादा फरहान ने फिफ्टी लगाई. उन्होंने 57 रन की पारी खेली इसके अलावा फखर जमां ने 46 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. लेकिन 19.1 ओवर में पाक टीम ऑलआउट हो गई.

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel