36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

India vs New Zealand Test: मुंबई टेस्ट से पहले मध्यक्रम की फॉर्म चिंता का कारण नहीं, टिम साउदी ने कही यह बात

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगा. खराब मौसम के कारण पांच दिन का टेस्ट मैच चार दिन का भी हो सकता है. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना जरूरी है. इससे आईसीसी रैंकिंग में सुधार होगा. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर शीर्ष पर काबिज हो सकती है.

मुंबई : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने शुरुआती गेम में खराब प्रदर्शन के बावजूद भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कीवी टीम के मध्यक्रम का समर्थन किया है. रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स और टॉम ब्लंडेल सभी एक छाप छोड़ने में नाकाम रहे, इससे पहले कि रचिन रवींद्र की जोरदार पारी ने न्यूजीलैंड को सोमवार को पहले टेस्ट में ड्रॉ हासिल करने में मदद की.

टिम साउदी ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता. रॉस टेलर अनुभवी हैं और दुनिया के कई हिस्से में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. टिम साउदी ने कहा कि इसलिए मुझे नहीं लगता कि मध्य क्रम का फॉर्म हमारे लिए चिंता का विषय है. वे सभी गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं और मुझे यकीन है कि वे इस स्तर पर प्रदर्शन कर सकते हैं.

Also Read: IND vs NZ Test: विराट कोहली के प्लेइंग XI में आने से इन दो खिलाड़ियों को जाना पड़ सकता है बाहर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगा. मुंबई में खराब मौसम के बारे में बात करते हुए साउदी ने कहा कि मुझे लगता है कि विकेट कवर के नीचे हैं. उम्मीद है कि गैरी और केन आज दोपहर इस विकेट पर एक नजर डाल सकते हैं. हम बारिश की उम्मीद नहीं कर रहे थे, लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसे हमें अनुकूलित करने की आवश्यकता है.

न्यूजीलैंड की टीम : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, विल सोमरविले, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर और विल यंग.

Also Read: विराट कोहली की वनडे कप्तानी पर होगा अगले कुछ दिनों में फैसला, BCCI के इस अहम बैठक पर सबकी नजरें

भारतीय टीम : मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव , श्रीकर भारत, प्रसिद्ध कृष्ण, सूर्यकुमार यादव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें