India vs England: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा अब नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जायेगा. गृहमंत्री अमित शाह ने इसकी घोषणा की. वहीं पिछले मैच में बड़ी जीत के बावजूद भारत को अमहदाबाद के मोटेरा (Motera Stadium) की नयी नवेली पिच पर बुधवार से शुरू होने वाले तीसरे दिन-रात्रि टेस्ट क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को संकट में डालने के लिए गुलाबी गेंद से जुड़े सवालों का उचित समाधान निकालना होगा. अहमदाबाद वह क्रिकेटिया स्थल है, जो भारतीय क्रिकेट से जुड़ी कई उपलब्धियों का गवाह रहा है. एक बार फिर से नया रिकॉर्ड बनेगा.
इंग्लैंड से भारत जीत दर्ज करने में सफल रहा, तो इस सदी यानी एक जनवरी, 2000 के बाद की 100वीं जीत होगी. सुनील गावस्कर ने यहीं पर 10,000 टेस्ट रन पूरे किये, तो कपिल देव ने यहीं पर 83 रन देकर नौ विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. बुधवार को इशांत शर्मा इसी मैदान पर अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेंगे और कपिल के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बनेंगे.
पहली 100 जीत में लगे थे 77 साल
1932 में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने वाली टीम इंडिया को पहली जीत 20 साल बाद 1952 में मिली थी. वहीं, 100वीं जीत 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मिली. यानी टेस्ट कंट्री बनने से लेकर 100वीं जीत तक पहुंचने में भारत को 77 साल का समय लगा था. भारत ने अब तक 548 टेस्ट खेला है, 160 जीता है.
मोटेरा स्टेडियम की खास बातें
अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में सात वर्ष बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. इसके पहले 2014 में खेला गया था.
करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से इसे बनाया गया है. 63 एकड़ में फैले स्टेडियम में ओलिंपिक साइज का स्विमिंग पूल व 4 ड्रेसिंग रूम हैं.
दुनिया का पहला स्टेडियम है, जहां पर 11 मल्टीपल पिच बनायी गयी है
1.10 लाख दर्शक एक साथ बैठ कर मैच देख सकते हैं
बारिश के कारण अब मैच रद्द नहीं होंगे. 30 मिनट में सूख जायेगा मैदान
रोशनी के लिए फ्लड लाइट का इस्तेमाल नहीं, बल्कि एलइडी लाइट्स का उपयोग किया गया है
भारतीय टीम
कोहली (कप्तान), रोहित, मयंक, शुभमन गिल, पुजारा, रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक, पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान (विकेटकीपर), अश्विन, कुलदीप, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, बुमराह, सिराज, उमेश यादव में से.