15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंग्लैंड में मुश्किल में पड़ी टीम इंडिया, ऋषभ पंत कोरोना पॉजिटिव, बिना मास्क के फुटबॉल मैच देखते आए थें नजर

India Tour of England, Rishabh Pant, EURO 2020 : इंग्लैंड (England) के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले को इस खबर से निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) चिंता बढ़ने वाली हैं.

India Tour of England : इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज के पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के दो खिलाड़ी कोरोना वायरस के चपेट में आ गये है. वहीं आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक पॉजिटिव पाए गये दो खिलाड़ियों में से एक भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गयी है कि जो दो प्लेयर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से एक रिकवर भी हो गया है. हांलाकि BCCI के तरफ से अभी किसी भी बात की पुष्टि नहीं की गयी है.

वहीं इस जानकारी के सामने आने के बाद खिलाड़ी को आइसोलेट कर दिया गया है. इंग्लैंड (England) के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले को इस खबर से निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) चिंता बढ़ने वाली हैं. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, दोनों ही खिलाड़ियों को ठंड लगने, खांसी जैसे हल्के लक्षण दिखायी दिये थें जिसके बाद उनका टेस्ट कराया गया. रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ियों का 10 जुलाई और 14 जुलाई को आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया था. वहीं बीसीसीआई ने खिलाड़ी के करीबी संपर्क में आने वाले सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को अगले तीन दिनों के लिए खुद को आइसोलेट करने को कहा है.

Also Read: WTC फाइनल हारने के बाद भी निराश नहीं हैं कोहली, दूसरे एडिशन का प्वॉइंट सिस्टम जारी होते ही कही बड़ी बात

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के बाद भारतीय टीम तीन सप्ताह के ब्रेक पर थीं. इस ब्रेक के दौरान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ. रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा अपनी-अपनी पत्नियों के साथ घूमते-फिरते नजर आए. वहीं भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड और जर्मनी के खेले गए यूरो कप के एक मैच को देखने पहुंचे थें. जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थीं. तसवीरें सामने आने के बाद ज्यादातर फैंस ने पंत से ये सवाल पूछा गया था कि उन्होंने मास्क क्यों नहीं पहना था. तसवीर में वह बिना मास्क के दिखायी दे रहे थें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel