13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India-Pak T20 World Cup: सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा भारत-पाक का मैच, सिल्वर स्क्रीन पर सीधा प्रसारण

देश के विभिन्न सिनेमाघर भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले टी-20 विश्व कप मैच का बड़े पर्दे पर सीधा प्रसारण करेंगे. इसके लिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ समझौता किया है.

नई दिल्ली : रविवार को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-20 विश्व कप के मैच का देश के सिनेमाघरों में सीधा प्रसारण किया जाएगा. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का सिनेमाघरों में सीधा प्रसारण के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ समझौता किया गया है. इतना नहीं, क्रिकेट प्रेमी स्मार्टफोन स्क्रीन पर भी मैच के सीधे प्रसारण का आनंद ले सकते हैं.

सिनेमाघर के आरामदायक सीट पर लेंगे मैच का आनंद

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, देश के विभिन्न सिनेमाघर भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले टी-20 विश्व कप मैच का बड़े पर्दे पर सीधा प्रसारण करेंगे. इसके लिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ समझौता किया है. एक ओर जहां कुछ भाग्यशाली लोग मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में बैठकर मैच का आनंद लेंगे, वहीं कई लोग अपने टीवी और स्मार्टफोन स्क्रीन पर मैच देखेंगे. अन्य क्रिकेट प्रशंसक सिनेमाघरों में आरामदायक सीट पर 70 मिमी स्क्रीन पर इस नजारे को देखेंगे.

टी-20 विश्व कप के सभी मैचों का होगा प्रसारण

आईनॉक्स लीजर लिमिटेड ने टीम इंडिया द्वारा खेले जाने वाले सभी मैच, सेमी फाइनल और फाइनल के सीधे प्रसारण के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. आईनॉक्स लीजर लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि भारत के 25 से अधिक शहरों में आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स में मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके मुख्य कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र सिंह ज्याला ने कहा कि क्रिकेट मैच की स्क्रीनिंग कोई नया चलन नहीं है, लेकिन यह एक अत्यधिक लाभदायक उद्यम है.

Also Read: टी20 विश्व कप 2022: भारत और पाकिस्तान के मैच पर बारिश का साया, फैंस परेशान, जानें क्या कहता है मौसम विभाग
13 नवंबर को फाइनल

मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि दूसरे प्रमुख फिल्म थिएटर कंपनी पीवीआर सिनेमाज भारत के सभी मैच के साथ-साथ सेमीफाइनल और टूर्नामेंट के फाइनल की स्क्रीनिंग करेगी. रविवार के खेल का भारत के 45 शहरों में 100 स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से हुई है. फाइनल 13 नवंबर को होना है.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel