12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ind vs SA: दक्षिण अफ्रीका में अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया भारत, शास्त्री ने कह दी बड़ी बात

टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में हरा देते ही है, तो ऐसा करने वाले भारत के पहले कप्तान बन जाएंगे. मालूम हो भारत अबतक दक्षिण अफ्रीका की धरती में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया.

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा. इस सीरीज में कप्तान विराट कोहली के लिए अपनी कप्तानी में कमाल दिखाने और अफ्रीका की धरती में इतिहास रचने का बड़ा मौका होगा.

अगर टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को हरा देते ही है, तो ऐसा करने वाले विराट कोहली भारत के पहले कप्तान बन जाएंगे. मालूम हो भारत अबतक दक्षिण अफ्रीका की धरती में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया.

Also Read: India vs South Africa: एम एस धोनी का अनोखा रिकॉर्ड तोड़ेंगे ऋषभ पंत, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है मौका

रवि शास्त्री ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज पर कह दी बड़ी बात

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर हराना कभी आसान नहीं रहा लेकिन विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम रविवार से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की शृंखला में जीत दर्ज करने का माद्दा रखती है.

शास्त्री का कार्यकाल हाल में टी20 विश्व कप के साथ समाप्त हो गया था. उन्होंने कहा कि वह हमेशा भारतीय टीम का समर्थन जारी रखेंगे. शास्त्री ने आगामी शृंखला के बारे में कहा, भारतीय टीम के पास अपनी काबिलियत साबित करने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था.

विराट कोहली बेहतरीन कप्तान हैं और उनके पास एक प्रतिभाशाली टीम है. उन्होंने कहा, दक्षिण अफ्रीका में हम अभी तक शृंखला नहीं जीत पाये हैं. यह याद रखना जरूरी है कि दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर हराना आसान नहीं है लेकिन हमारे पास पर्याप्त संसाधन हैं. हमेशा की तरह भारतीय टीम को मेरा पूरा समर्थन रहेगा.

पहला टेस्ट सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. दूसरा और तीसरा टेस्ट क्रमशः जोहानिसबर्ग और केपटाउन में खेले जाएंगे. उसके बाद तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला होगी. भारत ने 1992 में डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था जबकि हाल में शास्त्री की जगह मुख्य कोच का पद संभालने वाले राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में टीम ने 2006 में वहां अपना पहला टेस्ट जीता था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel