13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जो हुआ अच्छा हुआ…, ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद मोहम्मद कैफ की खरी-खरी बात और कड़वा सच

Mohammad Kaif: भारत की ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने निराशा जताई है. मोहम्मद कैफ ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि जो हुआ अच्छा हुआ, यह चेतावनी है, हमें टेस्ट टीम बनानी है तो खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा.

Mohammad Kaif: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेला गया आखिरी टेस्ट जीत लिया. रोहित शर्मा के बाहर रहने के फैसले के बाद जसप्रीत बुमराह की अगुवाई और फिर उनके चोटिल होने के बाद विराट कोहली के नेतृत्व में भारत ने 6 विकेट से पांचवां टेस्ट गंवाया. ऑस्ट्रेलिया ने इसके साथ ही एक दशक बाद इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को जीता. हार के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने निराशा जताई है. सुनील गावस्कर ने तंज के लहजे में यहां तक कह दिया कि उन्हें तो क्रिकेट आता ही नहीं, उनकी सलाह कोई मान नहीं रहा. उनके बाद अब मोहम्मद कैफ ने भी ‘खरी-खरी बात और कड़वा सच’ कहा है. कैफ ने टीम इंडिया को सलाह देते हुए कहा कि हम चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हरा देंगें, लेकिन टेस्ट टीम के लिए भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए.

मोहम्मद कैफ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कहा कि भारत को टेस्ट टीम बनाने की जरूरत है. उन्हेंने कहा, “23 फरवरी को भारत चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराकर बहुत वाहवाही होगी और सब बोलेंगे कि हम व्हाइट-बॉल क्रिकेट में चैंपियन टीम हैं. लेकिन अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतनी है तो हमें टेस्ट मैच की टीम बनानी होगी, टर्निंग ट्रैक पर खेलना सीखना होगा, ऑस्ट्रेलिया में हमें सीमिंग ट्रैक पर खेलना सीखना होगा. सच तो यह है कि हम सिर्फ व्हाइट-बॉल के धुरंधर हैं. हम बहुत पीछे हैं. अगर हमें WTC जीतना है, तो खिलाड़ियों को टर्निंग ट्रैक पर घरेलू क्रिकेट खेलना होगा, सीमिंग ट्रैक पर अभ्यास करना होगा, वरना हम जीत नहीं पाएंगे.”

घरेलू क्रिकेट पर ध्यान दें खिलाड़ी

कैफ ने आगे कहा कि सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट पर ध्यान देने की सलाह देते हुए कहा, “भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से हार गया, सही हारी है, क्योंकि यह एक चेतावनी है. अब हमें अपना ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर लगाना होगा. इसमें केवल गौतम गंभीर की ही गलती नहीं है. सभी खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिलता है , लेकिन यह खिलाड़ियों के लिए थकाऊ हो जाता है और वे रणजी ट्रॉफी खेलने के बजाय आराम करना पसंद करते हैं. वे रणजी ट्रॉफी नहीं खेलते, वे अभ्यास मैच नहीं खेलते तो वे बेहतर खिलाड़ी कैसे बनेंगे? भारत में टर्निंग ट्रैक पर खेलना मुश्किल है और ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में सीमिंग ट्रैक पर खेलना और भी मुश्किल है. इसलिए अगर आप अच्छा अभ्यास नहीं करेंगे, तो WTC आपसे दूर ही रहेगा. जो हुआ, वह अच्छे के लिए हुआ और अब टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत है.”

कोच गंभीर ने भी सीनियर खिलाड़ियों को दी रेड बॉल क्रिकेट खेलने की सलाह

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में एक दशक बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपना दबदबा खोया है. पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच जातने के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास लौटा था. लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए पूरी सरीज में दबदबा बनाए रखा. दूसरे मैच में कप्तान रोहित की भी वापसी हुई लेकिन उनका खराब फॉर्म भी भारतीय टीम की हार का बड़ा कारण रहा. विराट कोहली का बल्ला भी पूरी तरह खामोश रहा. बहरहाल अब टीम इंडिया की अगली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू होगी, जिसके लिए भारतीय टीम की घोषणा पर नजर रहेगी. इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी 12 जनवरी तक स्क्वाड का ऐलान होना है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सीनियर खिलाड़ियों को इसमें जगह मिलेगी.

विराट कोहली अभी नहीं लेंगे संन्यास, इस टूर्नामेंट तक खेलना चाहते हैं क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मोहम्मद शमी ने खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा, बल्ले से फिर मचाया धमाल

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel