31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहमदाबाद की पिच देख घबराए ‘कंगारू’, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने खींची तस्वीर

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और टीम के सीनियर साथियों ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल से पहले अहमदाबाद पिच का बारीकी से मुआयना किया. हालांकि उन्होंने पिच पर कोई विशेष कमेंट नहीं किया, लेकिन पिच की कई सारी तस्वीरें खींची.

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के लिए मंच तैयार है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी भिड़ंत होगी. दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच गई हैं. भारत ने जहां 15 नवंबर को न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल का टिकट कटाया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका पर जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई. मैच से पहले पिच का मुआयना करना सामान्य बात है. लेकिन पिच की फोटो खींचना थोड़ा असामान्य है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच देखकर थोड़े परेशान दिखे. उन्होंने पिच की फोटो खींची.

ड्रेसिंग रूम में पिच पर होगी चर्चा

इस फोटो को दिखाकर पैट कमिंस शायद ड्रेसिंग रूम में चर्चा करेंगे रणनीति तैयार करेंगे. शनिवार की सुबह आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ विश्व कप फाइनल के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पिच देखने आए. बड़े मैच से पहले शायद आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के दिमाग में पिच को लेकर संशय बना होगा. जब कमिंस से पूछा गया कि पिच कैसी है जिसका इस्तेमाल भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गये मैच के लिए किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी बस पिच देखी है.

Also Read: World Cup 2023 Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप फाइनल होगा स्पेशल, प्रीतम संग ये सितारे करेंगे परफॉर्म

कल फिर पिच का मुआयना करेंगे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

जब कमिंस से पूछा गया किया कि पिच कैसी लग रही है तो उन्होंने कहा कि मैं पिच इतनी अच्छी तरह नहीं समझ पाता हूं, लेकिन यह काफी सख्त दिख रही है. उन्होंने इसमें अभी ही पानी छिड़का है. इसलिए हम 24 घंटे बाद फिर इसे देखेंगे, लेकिन यह काफी अच्छा विकेट लग रहा है. मुझे लगता है कि पाकिस्तान ने यहां इसी पिच पर खेला था. कमिंस ने भारत का नाम नहीं लिया.

दोपहर में ऑस्ट्रेलिया ने किया अभ्यास

ऑस्ट्रेलिया ने दोपहर के सत्र में ट्रेनिंग की लेकिन कमिंस साढ़े नौ बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में थे. वह स्क्वायर पर गये और उन्होंने पिच की फोटो खींचनी शुरू कर दी, जो शायद इसलिए कि शनिवार की सुबह से शाम तक पिच कैसे बदलेगी और मैच की दोपहर तक इसमें कितना बदलाव होगा. बल्कि आस्ट्रेलिया का ट्रेनिंग सत्र शुरू होने से पहले स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड भी पिच को करीब से देखना चाहते थे.

Also Read: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार, नहीं है कोई दबाव, रोहित शर्मा ने फाइनल से पहले कही यह बात

ट्रेविस हेड ने भी किया पिच का मुआयना

हेड अच्छे ऑफ स्पिनर हैं और उन्होंने पिच की कठोरता देखने का प्रयास किया. ईडन गार्डन्स की पिच पर कुछ गेंद दायें कोण की ओर जा रही थी और कमिंस का मानना है कि यह मोटेरा की पिच की तरह नहीं होगी. काली मिट्टी की पिच को धीमा करने के लिए काफी भारी रोलर चलाया गया है. इससे अगर विपक्षी टीम के पास दो स्पिनर हैं तो दूधिया रोशनी में बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा.

कमिंस को बड़े स्कोर की उम्मीद

कमिंस ने कहा कि पूरे टूर्नामेंट में काफी बड़े स्कोर रहे हैं. ऐसा निश्चित रूप से दोनों टीम के लिए होगा. इसमें कोई शक नहीं कि आप अपने देश के विकेट पर खेल रहे हो जिससे आपको कुछ फायदा मिलेगा क्योंकि आप पूरी जिंदगी ऐसे ही विकेट पर खेलते रहे हो. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पिच सलाहकार एंडी एटकिन्सन एक घंटे तक मौजूद रहे और बीसीसीआई के क्यूरेटरों ने मैच रैफरी एंडी पाइक्रोफ्ट को पिच सौंपने से पहले अंतिम दिन इसका निरीक्षण किया.

Also Read: पीएम मोदी और शाह के साथ विश्वकप फाइनल मुकाबला देखने अहमदाबाद आ रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के ये खास मेहमान

ओस बनेगा बड़ा कारक

कमिंस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सबसे बड़ा अंतर ओस से पैदा होगा. इस शहर और स्टेडियम में किसी अन्य जगह से ज्यादा ओस पड़ती है. इसलिए शायद हमें कल मैच से पहले इसके बारे में सोचना होगा.’ अगर ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी करता है तो कमिंस ने संकेत दिया कि ओस की संभावना को देखते हुए बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि दूधिया रोशनी की तुलना में दिन में बल्लेबाजी आसान होगी लेकिन दूसरी पारी में यह मैच के अंतिम हिस्से में पड़ सकती है तो इस बारे में सोचना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें