Minnu Mani and Anusha Bareddy Debut For India: भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज यानी 9 जुलाई से बांग्लादेश दौरे की शुरुआत करने जा रही है. भारतीय टीम को मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया ने पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं इस मैच से पहले मिन्नू मणि और अनुषा बारेड्डी को डेब्यू कैप सौंपी गई. ये दोनों ही युवा खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर रही है.
मिन्नू मणी और अनुषा बारेड्डी मिला डेब्यू का मौका
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम की ओर से मिन्नू मणी और अनुषा बारेड्डी को इंटरनेशनल डेब्यू किया. मिन्नू मणि को भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के डेब्यू कैप दिया, जबकि अनुषा बारेड्डी को कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कैप सौंपी. दोनों नई खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. इन दोनों का घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन रहा है. अनुषा आंध्र प्रदेश के लिए खेलती हैं. जबकि मिन्नू केरला के लिए खेलती हैं. वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुकी हैं. दोनों खिलाड़ियों को डेब्यू कैप देने की तस्वीरें बीसीसीआई वुमेन ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
वहीं भारत ने प्लेइंग इलेवन में अनुभवी खिलाड़ी स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज को भी जगह दी है. हरलीन देओल, शैफाली वर्मा और यास्टिका भाटिया भी पहले मैच के लिए मैदान पर उतरेंगी. दूसरी ओर बांग्लादेश ने सलमा खातून, नाहिदा अख्तर और रितु मोनी जैसी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में रखा है. बांग्लादेश ने भी एक खिलाड़ी डेब्यू का मौका दिया है.
भारत महिला प्लेइंग 11
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, बरेड्डी अनुषा, मिन्नू मणि
बांग्लादेश महिला प्लेइंग 11
निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), सलमा खातून, शमीमा सुल्ताना, नाहिदा अख्तर, रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, मारुफा अख्तर, शोभना मोस्टोरी, शाथी रानी, सुल्ताना खातून, राबेया खान