भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला आज खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयार हैं. तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत 2-0 से आगे है. अगर आज का मैच भारतीय टीम जीत लेती है, तो वेस्टइंडीज का सीरीज में पूरी तरह से सफाया हो जाएगा. आइये जानते हैं भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला मुकाबला कब कहां और खेला जाएगा. फ्री में मैच का आनंद आप कहां से उठा सकते हैं. सारी जानकारी आपको यहां हम देंगे.
भारत-वेस्टइंडीज तीसरा वनडे मैच कहां और कितने बजे खेला जाएगा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और आखिरी वनडे त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टॉस 6:30 बजे शाम में होगा और पहली गेंद 7 बजे शाम में फेंका जाएगा.
फ्री में भारत-वेस्टइंडीज मैच कहां देखें
फैन कोड भारत-वेस्टइंडीज सीरीज का आधिकारिक प्रसारक है. तीसरे मैच का लाइव स्ट्रीमिंग आप फैन कोड ऐप पर देख पायेंगे. साथ ही डीडी स्पोर्ट्स पर भी आप मैच का सीधा प्रसारण देख सकेंगे. इसके अलावा आप prabhatkhabar.com पर भी लाइव खबर पढ़ पायेंगे.
शिखर धवन ने रचा इतिहास
वेस्टइंडीज दौरे में शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. उन्होंने अपनी कप्तानी में अबतक दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. कप्तानी और बल्ले से धवन ने अपना जलवा दिखाया है. लगातार दो मैच जीतकर शिखर धवन पहले ही एमएस धोनी, विराट कोहली, सौारव गांगुली और सुरेश रैनी के क्लब में शामिल हो गये हैं. धवन वेस्टइंडीज में सीरीज जीतने वाले पांचवें कप्तान बन गये हैं.
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, अवेश खान/अर्शदीप सिंह.
वेस्टइंडीज : शाई होप (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, शमरह ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स, हेडन वॉल्श.