8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs WI Highlights, 2nd Test Day 1: पहले दिन भारत का स्कोर 318 रन, जायसवाल दोहरे शतक की ओर

IND vs WI Highlights, 2nd Test Day 1: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत का स्कोर पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 318 रन है. यशस्वी जायसवाल 173 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. दूसरे छोर पर कप्तान शुभमन गिल हैं.

IND vs WI Highlights, 2nd Test Day 1: भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज (10 अक्टूबर) से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट गंवाकर 318 रन बना लिए. यशस्वी जायसवाल 173 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. दूसरे छोर पर खुद कप्तान शुभमन गिल मौजूद हैं. इससे पहले साई सुदर्शन ने 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को एक शानदार शुरुआत दिलाई. इस मैच के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. किंग और जोहान लेने की जगह टेविम इमलाच आए हैं और एंडरसन फिलिप को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.

भारत की XI- शुभमन गिल (कप्तान), केेएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

वेस्टइंडीज की XI- रोस्टन चेज (कप्तान), जॉन कैंपबेल, टेगनारिन चंद्रपॉल, एलिक अथानाजे, शाई होप, टेविन इमलाच, जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स.

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel